महाराष्ट्र राज्यपाल के अभिभाषण में कुछ गलत जानकारियां दी गईं: Aaditya Thackeray

Aaditya Thackeray
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

ठाकरे ने राज्य विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन यहां महाराष्ट्र विधान भवन के परिसर में संवाददाताओं से यह बात कही। राज्यपाल ने सत्र की शुरुआत में दोनों सदन के सदस्यों को संबोधित किया।

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने सोमवार को कहा कि राज्य के राज्यपाल रमेश बैस के अभिभाषण में कुछ ‘‘गलत जानकारियां’’ दी गईं और इसमें जिन परियोजनाओं का जिक्र किया गया, उनमें से कई परियोजनाएं पूर्ववर्ती महा विकास आघाड़ी सरकार द्वारा शुरू की गई थीं। ठाकरे ने राज्य विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन यहां महाराष्ट्र विधान भवन के परिसर में संवाददाताओं से यह बात कही। राज्यपाल ने सत्र की शुरुआत में दोनों सदन के सदस्यों को संबोधित किया।

राज्यपाल का अभिभाषण राज्य सरकार की नीतियों और योजनाओं को दर्शाता है। ठाकरे ने कहा, ‘‘दावोस में हुई विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक के संबंध में राज्यपाल के भाषण में दिए गए बयान थोड़े गलत थे क्योंकि अधिकतर परियोजनाओं हमने या तो शुरू की थी या हमारे सत्ता में रहने के दौरान उनका काम आगे बढ़ा। ऐसा लगता है कि उन्हें (राज्यपाल को) किसी ने गुमराह किया है।’’ राज्यपाल ने कहा कि (मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की) राज्य सरकार ने पिछले महीने डब्ल्यूईएफ की बैठक में 1.37 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए 19 कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

आदित्य ठाकरे ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘मुझे मामले के बारे में विस्तार से नहीं पता है, लेकिन जो कोई भी ऐसी बात बोलता है, जिसे केंद्र सरकार सुनना नहीं चाहती, तो उसे विभिन्न जांच एजेंसी के जरिए निशाना बनाया जाता है। हमने सच बोलने का फैसला करने वाले विपक्ष के कई नेताओं के साथ इसी तरह होते देखा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़