Mayor के बाद डिप्टी मेयर पद पर भी AAP का कब्जा, आले मोहम्मद इकबाल ने BJP के कमल बागड़ी को हराया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का डिप्टी मेयर चुने जाने पर आले मोहम्मद इकबाल को बहुत-बहुत बधाई।
आम आदमी पार्टी (आप) की एक और जीत मिली है। मोहम्मद इकबाल बुधवार को दिल्ली के नए डिप्टी मेयर चुने गए। सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल को 147 मत मिले, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार कमल बागरी को 116 मत मिले। दिल्ली के डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए कुल 265 वोट डाले जाने थे, जिनमें से 2 वोट अवैध गिने गए। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का डिप्टी मेयर चुने जाने पर आले मोहम्मद इकबाल को बहुत-बहुत बधाई। बीजेपी, केंद्र सरकार और एलजी साहब तक, सब संविधान के ख़िलाफ़ जाकर रोकने की कोशिश करते रहे लेकिन .. दिल्ली की जानता ने कर दिखाया।
इसे भी पढ़ें: Delhi Mayor Election | दिल्ली मेयर को लेकर आप-बीजेपी में तनातनी, एमसीडी हाउस में की गयी कड़ी सुरक्षा
इकबाल के रूप में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय के मेयर चुनाव में बीजेपी की रेखा गुप्ता को शिकस्त देने के कुछ घंटों बाद दूसरी बड़ी सफलता हाथ लगी। बता दें कि आज दिल्ली में पिछले तीन असफल प्रयासों के बाद चौथी बैठक में मेयर और डिप्टी मेयर चुन लिया गया। मनोनीत सदस्यों को वोट देने के अधिकार को लेकर हंगामे के बीच पिछले तीन चुनाव ठप हो गए थे।
अन्य न्यूज़