'हमने नहीं, AAP नेताओं ने किया अंबेडकर और भगत सिंह का अपमान' BJP का पलटवार

BJP
ANI
अंकित सिंह । Feb 27 2025 3:49PM

उपाध्याय ने दावा किया कि मालवीय नगर में भगत सिंह जी के नाम पर एक पार्क है, जहां पार्क में लगी उनकी एक प्रतिमा पिछले 3 साल से खंडित हालत में है। अगर अरविंद केजरीवाल, आतिशी और उनकी पार्टी स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करती तो इनका मरम्मत करा देती।

वार-पलटवार के बीच दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान आज मालवीय नगर से बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय ने आरोप लगाया कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी की नेता और एलओपी आतिशी ने बाबा साहब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह का अपमान किया है। जिस तरह से उन्होंने शहीद भगत सिंह की तस्वीर से जुड़े मुद्दे पर राजनीति की। सीएजी रिपोर्ट से ध्यान हटाने के लिए उन्होंने (आप) बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह के चित्रों के बारे में बात की। 

इसे भी पढ़ें: फिर बोले प्रवेश वर्मा, शीश महल में इस्तेमाल किए गए सरकारी पैसे की जांच शुरू करेगी दिल्ली सरकार

उपाध्याय ने दावा किया कि मालवीय नगर में भगत सिंह जी के नाम पर एक पार्क है, जहां पार्क में लगी उनकी एक प्रतिमा पिछले 3 साल से खंडित हालत में है। अगर अरविंद केजरीवाल, आतिशी और उनकी पार्टी स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करती तो इनका मरम्मत करा देती। लेकिन उन्होंने उनका इस्तेमाल सिर्फ राजनीति के लिए किया। कल हमने प्रतिमा पर कपड़े का कवर लगवा दिया है। हम अगले एक महीने में एक नई प्रतिमा स्थापित करेंगे या इस वर्तमान प्रतिमा को पुनर्स्थापित करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Delhi Assembly Session: पुलिस ने निलंबित आप विधायकों को संसद जाने से रोका, आतिशी ने की निंदा, BJP पर साधा निशाना

वहीं, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (एलओपी) आतिशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों को सदन की कार्यवाही से तीन दिनों के लिए निलंबित करने के बाद उन्हें दिल्ली विधानसभा परिसर में प्रवेश करने से रोका जा रहा है। आतिशी ने कहा कि भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) वालों ने सरकार में आते ही‘‘तानाशाही की हदें पार कर दीं।’’ मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आतिशी और आप के अन्य विधायकों ने मुख्यमंत्री कार्यालय से बी. आर. आंबेडकर की तस्वीर कथित तौर पर हटाए जाने का विरोध किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़