आम आदमी पार्टी से इस्तीफ देंगी अल्का लांबा, लगे ध्यान आकर्षित करने के आरोप

aap-mla-alka-lamba-to-resign-from-party
[email protected] । Aug 4 2019 4:50PM

आम आदमी पार्टी की नाराज विधायक अल्का लांबा ने बताया कि उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला जनसभा के जरिये क्षेत्र के लोगों की राय लेने के बाद किया।

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की नाराज विधायक अल्का लांबा ने रविवार कहा कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ेंगी। चांदनी चौक से विधायक लांबा कुछ समय से पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रही हैं। विधायक ने बताया कि उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला जनसभा के जरिये क्षेत्र के लोगों की राय लेने के बाद किया। 

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को मेरे और AAP के बीच चयन करने को कहा: अलका लांबा

लांबा ने बताया कि वह जल्द पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे देंगी, लेकिन विधायक के तौर पर कार्य करना जारी रखेंगी। लांबा ने गुरुवार को भाषा से कहा था कि कई मौकों पर पार्टी ने उनका अपमान किया। इस पर आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वह ध्यान आकर्षित करने के लिए यह कर रही हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़