टिकट ना मिलने से नाराज आप विधायक सुरेन्द्र सिंह ने छोड़ी पार्टी

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतगणना होनी है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र से अपने पूर्व मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर का टिकट काट कर उनकी पत्नी प्रीति तोमर को नया उम्मीदवार बनाया है।
नयी दिल्ली। टिकट ना मिलने से नाराज आम आदमी पार्टी के विधायक सुरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया। सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘ आज, मैं बहुत दुखी हूं... आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।’’
आज मैं दुखी होकर आम आदमी पार्टी से त्यागपत्र दे रहा हूँ @ArvindKejriwal @AAPDelhi @News18India @ANI pic.twitter.com/cZZ6igeVFJ
— Commando Surender Singh MLA (@AAPkaSurender) January 21, 2020
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतगणना होनी है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र से अपने पूर्व मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर का टिकट काट कर उनकी पत्नी प्रीति तोमर को नया उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले पार्टी ने तोमर को त्रिनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था। दिल्ली उच्च न्यायालय ने 2015 विधानसभा चुनाव में तोमर का निर्वाचन निरस्त कर दिया था।
