मंडी लोकसभा के उप-चुनाव में लगभग 55 प्रतिशत मतदान

Jai Ram Thakur

निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक मंडी जिला में सायं 6 बजे तक 55.83 प्रतिशत, कुल्लू जिला में 55.04 प्रतिशत, रामपुर में 58 प्रतिशत, जिला किन्नौर में 54 प्रतिशत, लाहौल स्पीति जिला में 53 प्रतिशत तथा भरमौर में 49 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

मंडी   मंडी लोकसभा के उप-चुनाव के लिए मतदान शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि जिला मुख्यालय में सायं 6 बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार मंडी संसदीय क्षेत्र में लगभग 55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। रिपोर्ट लिखे जाने तक कुछ जगहों पर मतदान जारी था। इसलिए अंतिम मतदान प्रतिशत में कुछ इजाफा संभावित है ।

 

इसे भी पढ़ें: हाईड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज बंदला प्रथम वर्ष की कक्षाएं इसी वर्ष 8 नवम्बर से होगी आरम्भ

 

निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक मंडी जिला में सायं 6 बजे तक 55.83 प्रतिशत, कुल्लू जिला में 55.04 प्रतिशत, रामपुर में 58 प्रतिशत, जिला किन्नौर में 54 प्रतिशत, लाहौल स्पीति जिला में 53 प्रतिशत तथा भरमौर में 49 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।  उन्होंने बताया कि मंडी जिला के सदर में 56.65 प्रतिशत, करसोग में 55.17 प्रतिशत, सुन्दरनगर में 59.13 प्रतिशत, नाचन में 60.57 प्रतिशत, सराज में 67.67 प्रतिशत, द्र्र्रंग में 59.27 प्रतिशत, जोगिन्द्रनगर में 52.99 प्रतिशत, बल्ह में 57.14 प्रतिशत और सरकाघाट में 46.72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

 अरिंदम चौधरी ने बताया कि कुल्लू जिला के आनी में 51.42 बंजार में 54.71 कुल्लू में 53.73 और मनाली में 60.28 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अतिरिक्त लाहौल-स्पिति में 53 भरमौर में 49 किन्नौर में 55 और रामपुर में 58 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

     उन्होंने मतदान के लिए इस्तेमाल ईवीएम और वीवीपैट व कंट्रोल यूनिट की सुचारू संचालन के संबंध में बताया कि जिला मंडी में तकनीकी खराबी के चलते 40 वीवीपेैट व कुल्लू जिला में 11 वीवीपैट बदले गए जबकि किन्नौर में मतदान के लिए 2 कंट्रोल यूनिट तकनीकी खराबी आने  के चलते बदले गए ।

इसे भी पढ़ें: देश के पहले मतदाता शयाम सरण नेगी ने 33 वीं बार मतदान कर इतिहास रचा

जिला निर्वाचन अधिकारी ने डाक मत पत्रांे की प्राप्ति के संबंध में बताया कि अभी तक लगभग 12 हजार के लगभग डाक मत पत्र निर्वाचन कार्यालय में पहुंच चुके हैं, इनमें 8373 डाक मत पत्र 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग, कोरोना संक्रमितों व दिव्यांगों की श्रेणी के हैं जबकि लगभग 2500 डाक मत पत्र सर्विस वोटरों के हैं ।  250 डाक मत पत्र चुनाव प्रक्रिया में लगे कर्मियों के हैं । उन्होंने बताया कि सर्विस वोटरों के डाक मत पत्र मतगणना आरंभ होने की अवधि तक प्राप्त किए जायेंगे ।  निर्वाचन अधिकारी अरिंदम चौधरी ने बताया कि मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत 6 जिलों के 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं जहां कुल   12 लाख   99 हजार 756 मतदाता हैं ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़