गौतमबुद्ध नगर में महिला की हत्या कर लूटपाट करने का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस दल पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने एक महिला की हत्या कर उससे लूटपाट करने के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पास से महिला से लूटा गया मोबाइल फोन, आभूषण आदि बरामद किए गए हैं और आरोपी की पहचान अलीगढ़ निवासी पप्पू उर्फ पप्पू मिस्त्री (27) के रूप में हुई है।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि तीन अगस्त को छपरौला गांव स्थित विद्या वर्ल्ड स्कूल के पास रहने वाली एक बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी, और उसके कुंडल, लौंग व मोबाइल फोन आदि लूट लिए थे। उन्होंने बताया, ‘‘मामले की जांच में पप्पू की संलिप्तता पाई गई थी, जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी।’’
अवस्थी ने बताया कि मंगलवार रात को बादलपुर थाना क्षेत्र में रेलवे फाटक के पास पुलिस जांच कर रही थी, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर उसे घेर लिया।
उन्होंने कहा, ‘‘खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस दल पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’ पुलिस उपायुक्त ने दावा किया कि आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है।
अन्य न्यूज़












