Maharashtra में मादक पदार्थ जब्ती के सिलसिले में वांछित आरोपी आठ महीने बाद गिरफ्तार

mumbai police
ANI

पुलिस ने मार्च में पालघर के बोलिंज इलाके से 1.06 करोड़ रुपये मूल्य की 324 ग्राम हेरोइन जब्त की थी और तब एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था जबकि अजमत आरिफ शेख (25) फरार हो गया था।

महाराष्ट्र के पालघर जिले में आठ महीने पहले मादक पदार्थ की जब्ती के सिलसिले में वांछित एक व्यक्ति को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) संदीप डोईफोडे ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने मार्च में पालघर के बोलिंज इलाके से 1.06 करोड़ रुपये मूल्य की 324 ग्राम हेरोइन जब्त की थी और तब एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था जबकि अजमत आरिफ शेख (25) फरार हो गया था।

बोलिंज पुलिस ने स्वापक एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। अधिकारी ने बताया कि पालघर के विरार इलाके में सैदत्त झुग्गी बस्ती का निवासी शेख महाराष्ट्र-गुजरात सीमा पर अक्सर अपना ठिकाना बदलता रहता था। उन्होंने बताया कि सुरागों के आधार पर पुलिस ने आखिरकार 25 नवंबर को गुजरात के वलसाड जिले के भिलाड से शेख को गिरफ्तार कर लिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़