Dehradun में त्रिपुरा के छात्र की हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए: Himanta

CM Himanta
ANI

पश्चिम त्रिपुरा जिले के नंदननगर के 24 वर्षीय अंजल चकमा को नौ दिसंबर को देहरादून में एक समूह ने नस्लीय अपशब्द कहे, जिसका विरोध करने पर उसपर हमला कर दिया गया। इलाज के दौरान 26 दिसंबर को उसकी मृत्यु हो गई।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने उत्तराखंड के अपने समकक्ष से त्रिपुरा के एक छात्र अंजल चकमा से हुए कथित नस्लीय दुर्व्यवहार के आरोपियों को न्याय के कठघरे में लाने की रविवार को अपील की। दुर्व्यवहार के कारण चकमा की मौत हो गई। उन्होंने अंजल चकमा के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त कीं।

पश्चिम त्रिपुरा जिले के नंदननगर के 24 वर्षीय अंजल चकमा को नौ दिसंबर को देहरादून में एक समूह ने नस्लीय अपशब्द कहे, जिसका विरोध करने पर उसपर हमला कर दिया गया। इलाज के दौरान 26 दिसंबर को उसकी मृत्यु हो गई।

शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “देहरादून में नस्लीय दुर्व्यवहार के कारण अंजल चाकमा की दुखद मृत्यु हृदयविदारक और अस्वीकार्य है।” उन्होंने कहा, “मैं उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से अपील करता हूं कि वह आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि न्याय सुनिश्चित हो।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़