पर्यटन के नाम पर हुड़दंग और कोरोना बाहक बनकर घूमने वालों पर हो कार्यवाही: कांग्रेस

Congress

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने वैक्सिनेशन अभियान की गति को भी धीमा कर दिया है।जिसके कारण आने वाले समय में नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

धर्मशाला। प्रदेश में आए दिन पर्यटन के नाम पर हुड़दंगबाजी हो रही है।तलवारें भांजी जा रही है।स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की जा रही है।यह पर्यटन के नाम पर प्रदेश के शांत माहौल को ख़राब किया जा रहा है।ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता है।सरकार इस बारे में कड़े कदम उठाए।यह मांग प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज जारी मीडिया ब्यान में प्रदेश सरकार के समक्ष रखी।उन्होंने कहा कि हर रोज़ कुछ असामाजिक तत्व पर्यटकों के नाम पर मारपीट,हो हल्ला कर रहे हैं। इससे न केवल स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है बल्कि प्रदेश का पर्यटन उद्योग भी बदनाम हो रहा है।प्रदेश से बाहर हिमाचल के बारे मे गलत संदेश जा रहा है।यह दुर्भाग्यपूर्ण है।सरकार ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करके उनको सबक सिखाए।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि ऐसी सूचनाएं आ रही हैं कि कुछ लोग करोना बाहक बन कर घूम रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: आपातकाल परिस्थितियों में भी भाजपा परिवार जनता के साथ: सुरेश कश्यप 

सरकार ने बाहर से आने वाले आगंतुकों के लिए कोई भी करोना मापदंड तय नहीं किए हैं। जिसके चलते कई लोग करोना बाहक बन कर घूम रहे हैं।यह लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने वैक्सिनेशन अभियान की गति को भी धीमा कर दिया है। जिसके कारण आने वाले समय में नुकसान की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित बनाए और वेक्सिनेशन अभियान को तेज करे तभी सम्भावित तीसरी लहर के खतरे से निपटा जा सकता है।दीपक शर्मा ने कहा कि सरकार ने अभी तक करोना से निपटने सम्वन्धी तैयारियों को गम्भीरता के साथ नहीं लिया है।यह प्रदेश की जनता के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

उन्होंने कहा कि करोना की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए सरकार की प्राथमिकता इससे निपटने की होनी चाहिए लेकिन अभी तक सरकार द्वारा कोई भी गम्भीर कदम न उठाने से साफ जाहिर होता है कि सरकार लापरवाहीपूर्ण रवैया अपनाए हुए है।उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार ने पूर्व की गलतियों से कोई सबक नहीं सीखा है।उन्होंने सरकार से गम्भीर प्रयास करने की अपील की। 

इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: कांगडा में अभी भी कई लोग लापता, मनाली लेह मार्ग पर बंद रहेगा यातायात

इस बीच थाना मनाली के अंतर्गत बाहरी राज्यों से आये पर्यटकों द्वारा जो मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, पर कुल्लू पुलिस ने कड़ा संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ अभियोग संख्या 69/21 दिनांक 15-7-21 धारा 147,148,149,323,506 भारतीय दंड संहिता और 25-54-59 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया है। घटना में संलिप्त चारों आरोपियों को पकड़ लिया गया है और गिरफ्तार करके कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। आरोपियों के द्वारा जो तलवार घटना में प्रयोग की गई थी उसको भी बरामद कर लिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़