Adhir Ranjan Chowdhury का दावा, हमारी जमीन को अपने कब्जे में ले चुका है चीन, काम की बात करें सरकार

AR Chowdhury
ANI
अंकित सिंह । Dec 9 2022 12:01PM

कांग्रेस सांसद ने अपने बयान में साफ तौर पर कहा कि सरकार सदन में अतिक्रमण के बारे में बात करें। उन्होंने कहा कि इंडो-चीन की स्थिति क्या है, ये हमें जानने का अधिकार है।

संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस दौरान विपक्ष भारत-चीन संबंध को एक बड़ा मुद्दा बना रहा है। इसी कड़ी में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने एलएसी पर चीन के अतिक्रमण को लेकर बड़ा दावा किया है। अपने बयान में अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि लद्दाख सीमा पर चीन हमारी जमीन को अपने कब्जे में ले चुका है। उन्होंने कहा कि चीनी अतिक्रमण के पहले हमारी फौज जिस-जिस इलाके में गश्त लगाते थे, वहां अब गश्त नहीं लगा सकते। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि मैंने सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है कि बड़ी-बड़ी बात छोड़कर काम की बात करें।

इसे भी पढ़ें: Opinion: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने कहा चीन का रवैया निस्संदेह पहले से अधिक आक्रामक

कांग्रेस सांसद ने अपने बयान में साफ तौर पर कहा कि सरकार सदन में अतिक्रमण के बारे में बात करें। उन्होंने कहा कि इंडो-चीन की स्थिति क्या है, ये हमें जानने का अधिकार है। राहुल गांधी पर भाजपा प्रवक्ता अमित मालवीय की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि कहा कि पीएम मोदी ने गुजरात जीता, लेकिन वे (बीजेपी) उपचुनावों के साथ दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में हार गए। उन्होंने कहा कि गुजरात में विकास कार्यों के बावजूद, उन्होंने डोर-टू-डोर अभियान और ध्रुवीकरण किया। अधीर रंजन चौधरी ने साफ तौर पर कहा कि पीएम मोदी राहुल गांधी से डरते हैं। दरअसल, अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा था कि हिमाचल की जीत से कांग्रेस के लिए सबक, राहुल गांधी को राज्य के चुनावों से दूर रखें।

इसे भी पढ़ें: चीनी हैकरों के गिरोह ने अमेरिका को लगाया जबरदस्त चूना, COVID-19 रिलीफ से करोड़ों डॉलर की रकम चुराई

इससे पहले संसद में चीन को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि चीन द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को बदलने के एकतरफा प्रयासों को भारत बर्दाश्त नहीं करेगा और जब तक यह स्थिति रहेगी, दोनो पड़ोसी देशों के बीच संबंध सामान्य नहीं होंगे। राज्यसभा में ‘‘भारत की विदेश नीति में नवीनतम घटनाक्रमों’’ पर दिए गए एक बयान के बाद सदस्यों की ओर से मांगे गए स्पष्टीकरण पर जयशंकर ने यह जानकारी दी। कांग्रेस के प्रमोद तिवारी और नासिर हुसैन ने भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव से जुड़े मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री से जवाब मांगा था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़