Maharashtra: आदित्य ठाकरे का एकनाथ शिंदे पर तंज, CM का मतलब बताते हुए कहा- करप्ट मानुष

Aaditya Thackeray
ANI
अंकित सिंह । Mar 17, 2023 7:23PM
आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम सरकार का एक और घोटाला सामने ला रहे हैं। यहां हमने जो सवाल किए हैं, उनका कोई जवाब नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनमें चुनाव कराने की हिम्मत नहीं है। पूर्व मंत्री ने कहा कि यह बिल्डरों और ठेकेदारों की सरकार है, लोगों की नहीं।

शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) गुट नेता आदित्य ठाकरे ने आज एक बार फिर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर जबरदस्त निशाना साधा है। इतना ही नहीं, उन्होंने एकनाथ शिंदे सरकार को बीएमसी चुनाव कराने की चुनौती भी दी है। उन्होंने एकनाथ शिंदे खुद को लोकतंत्र के लिए खतरा भी बताया है। उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम का मतलब बताया। उन्होंने साफ कहा कि महाराष्ट्र सीएम का मतलब प्राप्त मानुष यानी कि भ्रष्ट आदमी हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने बीएमसी पर भी बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 3-6 महीनों में हमने बीएमसी के विभिन्न घोटालों को सामने लाया, इसमें कोई मेयर और नगरसेवक नहीं है और यह अपने आप चल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: Yes Milord! 5 दिन और बढ़ी सिसोदिया की रिमांड, शिवसेना विवाद पर फैसला सुरक्षित, जानें इस हफ्ते कोर्ट में क्या कुछ हुआ

आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम सरकार का एक और घोटाला सामने ला रहे हैं। यहां हमने जो सवाल किए हैं, उनका कोई जवाब नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनमें चुनाव कराने की हिम्मत नहीं है। पूर्व मंत्री ने कहा कि यह बिल्डरों और ठेकेदारों की सरकार है, लोगों की नहीं। 263 करोड़ रुपए की योजना है और इसके खिलाफ सीपीडी विभाग ने टेंडर निकाला है। उन्होंने साफ कहा कि बीएमसी का संचालन सीएमओ कर रहे हैं। यह सरकार कई घोटाले चला रही है और इन घोटालों को लोगों के सामने आना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: Uddhav vs Shinde: महाराष्ट्र सियासी संकट मामले में सुनवाई पूरी, 5 जजों की पीठ ने फैसला रखा सुरक्षित, जानें अब तक SC में क्या कुछ हुआ

युवा नेता ने कहा कि हमने राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री से सवाल पूछा है, लेकिन जवाब देने के लिए उपमुख्यमंत्री खड़े हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वे जवाब नहीं देते हैं तो हम कानूनी कार्यवाही का विकल्प चुनेंगे। वे जानते हैं कि यह सरकार असंवैधानिक है और वे अंततः गिर जाएंगी। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग की निंदा करते हुए रविवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को शिवसेना के रूप में मान्यता देने और उसे तीर-कमान चुनाव चिह्न आवंटित करने का उसका फैसला लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि इस समय ‘सीएम’ (चीफ मिनिस्टर यानी मुख्यमंत्री) का मतलब ‘करप्ट मैन’ (भ्रष्ट व्यक्ति) है। उन्होंने कहा कि ‘‘अवैध और असंवैधानिक मुख्यमंत्री को निश्चित रूप से जाना होगा।’’ 

अन्य न्यूज़