दिल्लीवासियों को जनवरी तक करना पड़ सकता है वर्क फॉर्म होम! प्रदूषण बनी बड़ी वजह

सीपीसीबी के एक अधिकारी ने बताया की इस वक्त वर्क फॉर्म होम काफी फांयदेमंद साबित होगा। इससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कमी आएगी और साथ ही इस कोरोना महामारी संकट के बीच लोग सक्रंमण के खतरे से भी बचे रहेंगे। इसके अलावा, सीपीसीबी मे GRAP के नियमों का सख्ती से पालन करने की भी सलाह दी है।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड टास्क फोर्स ने ईपीसीए को वर्क फॉर्म होम जनवरी तक जारी रखने की सलाह दी है। बता दें कि ईपीसीए सारे फैसले सीपीसीबी के तहत ही लेता है। सीपीसीबी ने मिटिंग के जरिए मौसम विभाग को लगातार प्रदूषण बढ़ने की चेतावनी दी है, और कहा है कि इसमें सुधार होने की कोई आंशाका नहीं है। इसी को देखते हुए सीपीसीबी ने ईपीसीए को वर्क फॉर्म होम जनवरी तक बढ़ाने का सुझाव दिया है। इस दौरान आईटी कंपनियां वर्क फॉर्म होम कर रही है और इसे जनवरी तक जारी रखे जानें को कहा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: समय से 6 महीने पहले ही बन जाएंगे CA, जानें ICAI के इस नए नियम के बारे में
गुरूग्राम की एक आईटी कंपनी में काम कर रहे पुनीत वसतकर ने कहा कि घर से काम करने के चक्कर में ऑफिस के सहयोगियों से बातचीत बिल्कुल बंद हो गई है और घर में केवल काम ही काम कर रहे है। पुनीत ने आगे कहा कि ऑफिस में जहां काम के साथ एंटरटेनमेंट भी होता था वहीं अब घर में केवल काम ही काम है। वहीं घर से काम करने में न ही ऑफिस जैसा माहौल है और न ही वैसी सीटिंग अरेंजमेंट्स। इन सबके कारण काफी मानसिक दबाव बनता जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: बीजेपी ने की है अनुसूचित जाति वर्ग के मान-सम्मान की रक्षाः लाल सिंह आर्य
वहीं सीपीसीबी के एक अधिकारी ने बताया की इस वक्त वर्क फॉर्म होम काफी फांयदेमंद साबित होगा। इससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कमी आएगी और साथ ही इस कोरोना महामारी संकट के बीच लोग सक्रंमण के खतरे से भी बचे रहेंगे। इसके अलावा, सीपीसीबी मे GRAP के नियमों का सख्ती से पालन करने की भी सलाह दी है। वहीं सोशल मीडिया और समीर ऐप पर मिल रही कई शिकायतों पर भी सिविक एजेंसियों को नजर रखने की सलाह दी है। बता दें कि सीपीसीबी की यह मिंटिग विडियोकॉन्फ्रेसिंग के जरिए की गई थी जिसकी अध्यक्षता सीपीसीबी के मेंबर सेक्रेट्री डॉ. प्रशांत गागर्व ने की। इस मिटिंग में हरियाणा समेत यूपी के विभागों के साथ-साथ मौसम विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
अन्य न्यूज़












