Madhya Pradesh में जन आशीर्वाद यात्रा के बाद BJP चलाएगी 'मिशन ऑल राउंड', रूठे नेताओं को भी मनाने में जुटी पार्टी

PM Modi and Shivraj
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Aug 26 2023 12:51PM

दूसरी ओर इस यात्रा के जरिए हर विधानसभा तक पहुंचने की भी तैयारी में सरकार जुटी हुई है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार का संदेश आम जनता तक पहुंचाने के लिए ये जन आशीर्वाद यात्रा बेहद अहम सिद्ध होगी। इसके साथ ही हाल ही में मध्यप्रदेश में कैबिनेट विस्तार भी हुआ है।

मध्य प्रदेश में वर्ष 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। इन चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से अपनी कमर कसकर तैयारियों में जुट गई है। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में फिर से लौटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर भाजपा ने 'मिशन ऑल राउंड' शुरू किया है। मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार जनता का समर्थन हासिल करने के उद्देश्य से जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। 

दूसरी ओर इस यात्रा के जरिए हर विधानसभा तक पहुंचने की भी तैयारी में सरकार जुटी हुई है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार का संदेश आम जनता तक पहुंचाने के लिए ये जन आशीर्वाद यात्रा बेहद अहम सिद्ध होगी। इसके साथ ही हाल ही में मध्यप्रदेश में कैबिनेट विस्तार भी हुआ है। इस कैबिनेट विस्तार के जरिए शिवराज सरकार उन क्षेत्रों में भी पकड़ मजबूत करने में जुटेगी जहां पार्टी को लग रहा है कि वो कमजोर स्थिति में है। विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड जीत हासिल करने के लिए पार्टी रूठे नेताओं को भी मनाने में जुटी हुई है। वहीं बागी तेवर दिखा रहे नेताओं को लेकर पार्टी सख्त रुख भी अपना रही है।

मध्यप्रदेश में कैबिनेट विस्तार का दांव

बीते कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में कैबिनेट विस्तार की तैयारी हो रही थी जिसे अंजाम दे दिया गया है। भाजपा के तीन विधायकों को मंत्रियों के रूप में शामिल करके अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। इसके साथ ही चौहान के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में अब 34 सदस्य हो गए हैं। राज्य के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने राजभवन में तीन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। पूर्व मंत्री, ब्राह्मण नेता और विंध क्षेत्र के रीवा से चार बार विधायक राजेंद्र शुक्ला, महाकोशल क्षेत्र के बालाघाट से सात बार विधायक एवं मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन और बुंदेलखंड क्षेत्र में टीकमगढ़ जिले के खरगापुर से विधायक राहुल लोधी ने मंत्री पद की शपथ ली। 

नेताओं की नाराजगी दूर करने की कोशिश

माना जा रहा है कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य पर फोकस किया तो उन्हें ये पता चला की राज्य में कई नेता नाराज है। कई क्षेत्रों से ये रिपोर्ट भी आई है कि अलग अलग कारणों से नेता पार्टी से खुश नहीं है। यहां लगभग 8-10 सीटों पर नाराज चल रहे ये नेता अच्छा प्रभाव रखते है। इन नेताओं को मनाने की कवायद जारी है। इन्हें मनाने के लिए सीनियर नेता भी उनसे मुलाकात कर रहे है ताकि उनकी शिकायतों को दूर किया जा सके। गौरतलब है कि 203 सीटों वाले मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने 39 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।

बीजेपी जल्द लाएगी दूसरी लिस्ट

विधान सभा चुनावों को लेकर भाजपा जल्द ही दूसरी लिस्ट भी निकालने की तैयारी कर रही है। पार्टी 50 से 60 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है। अब तक जिन सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों का ऐलान किया है वहां विरोध और नाराजगी की जानकारी भी मिल रही है। पार्टी नेतृ्त्व साफ कर चुका है कि किसी भी तरह का विरोध या बगावत करना पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। विरोध करने पर पार्टी किसी नेता की नहीं सुनेगी और ना ही किसी भी स्थान से या व्यक्ति का टिकट ही बदला जाएगा। यानी एक बार उम्मीदवार का ऐलान होने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं होगा।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने राज्य में जन आशीर्वाद यात्रा निकालने की भी शुरुआत की है। इस यात्रा के लिए कुल सात रथों को तैयार किया गया है। पार्टी हर विधानसभा में ये यात्रा निकालेगी। इस दौरान हर छोटी विधानसभा में एक रैली और बड़ी विधानसभा में बड़ी रैली को अंजाम दिया जाएगा, जिसमें राज्य के नेताओं के अलावा केंद्र से भी नेता शिरकत करेंगे। ये यात्रा 2 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर तक चलेगी। संभावना है कि यात्रा के समापन समारोह में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़