शादी का निमंत्रण पत्र दिखाने के बाद भी पुलिस ने नाइट कर्फ्यू के वक्त काट दिया चालान, जानें इस बारे में क्या कहता है नियम

night curfew

नियम के अनुसार शादी का कार्ड दिखाने पर उनका चाला नहीं काटा जाना चाहिए था, लेकिन पुलिस ने जो चालान काटा उसमें नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन नहीं बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन लिख दिया। कमल जैन का कहना है कि वह जिस कार में थे उसमें उनकी पत्नी और 14 साल की बेटी थी।

एक परिवार ने आरोप लगाया है कि गाजियाबाद में  शादी समारोह से लौट रहे उस परिवार का शादी का कार्ड दिखाने के बाद भी चालान काट दिया गया। पीड़ित कमल जैन का कहना है कि उन्हें पुलिसकर्मियों ने लाजपत नगर में रोका तो उन्होंने नियमों के अनुसार शादी का कार्ड दिखाया, जहां से वह वापस लौट रहे थे। नियम के अनुसार शादी का कार्ड दिखाने पर उनका चालान नहीं काटा जाना चाहिए था, लेकिन पुलिस ने जो चालान काटा उसमें नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन नहीं बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन लिख दिया। कमल जैन का कहना है कि वह जिस कार में थे उसमें उनकी पत्नी और 14 साल की बेटी थी। ऐसे में यह सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन कैसे हो गया।

 पीड़ित ने की शिकायत

जिला पुलिस उपायुक्त और पुलिस कमिश्नर को भी इस मामले में पीड़ित ने शिकायत कर दी है। इसी बीच साउथ ईस्ट की डीसीपी ईशा पांडे का कहना है कि इस पूरे मामले का पता लगाएंगे। शाहपुर जट में रहने वाले आईटी कंपनी के मैनेजर कमल जैन का कहना है कि 20 जनवरी को शादी से लौटते हुए रात 11:30 बजे जब वह लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के करीब पहुंचे, तब पुलिस ने उन्हें रोककर उनका चालान काट दिया। कमल जैन का कहना है कि पहले तो पुलिस वालों ने उनसे कहा कि वो नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं। पुलिस कर्मियों को जब उन्होंने शादी का कार्ड दिखाया तब भी पुलिस वाले मानने को राजी न हुए। बाद में वह उन पर सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का आरोप लगाने लगे और आरोप ना मानने पर जैन को थाने ले जाने की धमकी दी गई।

नियम क्या है

टैक्सी या कैब में 2 सवारियों से ज्यादा की अनुमति नहीं है। अगर दो से ज्यादा हुए तो आपका चालान काटा जा सकता है। निजी गाड़ियों में भी सीट से अधिक सवारी होने पर आपका चालान हो सकता है। निजी गाड़ी में भले ही 2 लोग बैठे हों लेकिन अगर उन्होंने मास्क नहीं लगाया तो ऐसे में उनका चालान हो सकता है। वीकेंड कर्फ्यू व नाईट कर्फ्यू के दौरान शादी का कार्ड दिखाकर वापस लौटने के लिए नियम में कोई क्लॉज नहीं है। ऐसे में अगर आपको शादी से वापस आना है तो नाइट कर्फ्यू से पहले लौटिए नहीं तो अगली सुबह लौटिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़