मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर कई तरह के प्रकाशन

[email protected] । Apr 13 2016 11:57AM

केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शासन के स्तर पर किये गये ‘सुधारों’ को रेखांकित करने के लिए भाजपा कई तरह के प्रकाशनों की योजना बना रही है।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार को अगले महीने सत्ता में आये दो साल पूरे हो जाएंगे और संप्रग की तुलना में मोदी सरकार द्वारा शासन के स्तर पर किये गये ‘सुधारों’ को रेखांकित करने के लिए भाजपा कई तरह के प्रकाशनों की योजना बना रही है और इस बारे में लिखने के लिए संबंधित विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी। सरकार ने अपने कामकाज के प्रचार के लिए और पार्टी के साथ समन्वय से काम करने के लिए एम. वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में एक मंत्रिसमूह का गठन भी किया है ताकि उपलब्धियों के बारे में जागरूकता निर्माण किया जा सके।

पार्टी उपाध्यक्ष और सुशासन विभाग के प्रमुख विनय सहस्रबुद्धे ने कहा, ‘‘भाजपा का सुशासन विभाग ‘द डिफरेंस दैट वी मेड’ शीर्षक से श्रृंखलाबद्ध प्रकाशनों की योजना बना रहा है, जिसमें उन विशेष कार्यों को रेखांकित किया जाएगा जो प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा नीत सरकार के मंत्रियों ने किये हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम कुछ क्षेत्रों के विशेषज्ञों से मोदी सरकार की उपलब्धियों पर लिखने का अनुरोध कर रहे हैं जिनमें परिवर्तन और वंचित वर्गों तक पहुंचे फायदों के वास्तविक उदाहरण रेखांकित किये जाएंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़