Delhi NCR में बारिश के बाद बड़ी ठिठुरन, नोएडा के स्कूलों में दो दिन की छुट्टी घोषित

winter delhi
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 16 2025 10:34AM

अबतक कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली अब अधिक ठंड की चपेट में आ गई है। दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार की रात काफी बारिश हुई है। गुरुवार को भी मौसम ऐसा ही रह सकता है। बारिश के कारण सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हुई हैं ।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को पूरी रात बारिश हुई है, जिससे सुबह तापमान काफी कम हो गया है। अबतक कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली अब अधिक ठंड की चपेट में आ गई है। दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार की रात काफी बारिश हुई है। गुरुवार को भी मौसम ऐसा ही रह सकता है। बारिश के कारण सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हुई हैं । मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में बारिश अधिक बढ़ सकती है जिससे तापमान गिरेगा और अधिक ठंड होगी।

 

ऐसी हुई बारिश

जानकारी के मुताबिक पालम में आधी रात से सुबह तक नौ मिमी की बारिश हो चुकी है। पूसा में आठ मिमी, मयूर विहार में पांच मिमी की बारिश हुई है। वहीं अब 16 जनवरी को दिन में ठंड बढ़ने की संभावना है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़