UP Police में भी अग्निवीर योजना? वायरल हुआ लेटर तो आई सफाई, अखिलेश ने साधा योगी सरकार पर निशाना

UP Police
ANI
अंकित सिंह । Jun 13 2024 12:28PM

प्रदेश पुलिस ने एक बयान में कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग की व्यवस्था पहले से ही लागू है। एक गलती के कारण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के स्थान पर मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए जारी पत्र रद्द कर दिया गया है। पुलिस विभाग और शासन स्तर पर ऐसा कोई मामला लंबित नहीं है।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने मिनिस्ट्रियल स्टाफ की आउटसोर्सिंग से जुड़ा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक 'लेटर' वापस ले लिया है। देर रात स्पष्टीकरण में, उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को कहा कि पत्र 'गलती से' जारी किया गया था और अब इसे वापस ले लिया गया है। प्रदेश पुलिस ने एक बयान में कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग की व्यवस्था पहले से ही लागू है। एक गलती के कारण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के स्थान पर मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए जारी पत्र रद्द कर दिया गया है। पुलिस विभाग और शासन स्तर पर ऐसा कोई मामला लंबित नहीं है।

इसे भी पढ़ें: BJP को नस्तर की तरह याद दिलाई जा रही है अयोध्या की हार

बयान में यह भी कहा गया है कि मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदों को आउटसोर्स करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उल्लेखनीय रूप से, इस पत्र के कारण उन लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया था, जो मंत्रालयिक कर्मचारी के रूप में नियुक्ति की मांग कर रहे थे। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक्स पोस्ट में लिखा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग की व्यवस्था पूर्व से प्रचलित है। त्रुटिवश चतुर्थ कर्मचारियों के स्थान पर मिनिस्टीरियल स्टॉफ के लिए जारी पत्र को निरस्त कर दिया गया है। इस प्रकार का कोई भी प्रकरण पुलिस विभाग एवं शासन स्तर पर विचाराधीन नही है।

इसे भी पढ़ें: Wayanad में बोले PM Modi, दिल्ली में बनी है अपंग सरकार, नफरत को प्रेम और अहंकार को विनम्रता ने हराया

वहीं, इसको लेकर राजनीतिक शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने चुनाव के दौरान ही आगाह किया था कि सेना में अग्निवीर बनाने के बाद अगला नंबर उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों का है, सेना को अग्निवीर बनाने के बाद अब उत्तर प्रदेश पुलिस को भी अग्निवीर बनाने जा रही है भाजपा। उस दिन मेरी कहीं हुई बात सत्य हो गई है, उत्तर प्रदेश पुलिस में संविदा पर उपनिरक्षक लेखा के पदों को भरने की बात हो रही है। सपा नेता ने कहा कि नौजवान समझ लें, रोज़गार देना इस सरकार के एजेंडे में है नहीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़