घरेलू हिंसा से तंग आकर घर छोड़कर पुरुष दोस्त के साथ रहना फैशन ब्लॉगर को पड़ा भारी, पति ने चौथी मंजिल से फेंककर मार डाला
ग्लैमर की दुनिया में कदम रख चुकी रितिका सिंह की हत्या उसके खुद के पति ने सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वह घरेलु हिंसा का विरोध कर रही थी और घर छोड़कर अपने पुरुष दोस्त के साथ रहने लगी थी। रितिका के पति को यह बात बिलकुल बर्दास्त नहीं हुई और उसने गुस्से में आकर रितिका को उसके अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से नीचे फेक कर मार डाला।
पति, पत्नी और वो...! लव ट्रायंगल पर बनी फिल्में तो आपने खूब देखी होगी। फिल्में कई बार लोगों की निजी जिंदगी से प्रभावित होती हैं। इन फिल्मों में दिखाया जाता है कि पति, पत्नी के रिश्ते के बीच में किसी तीसरे के आ जाने से कैसे हंसती खेलती जिंदगियां बर्बाद हो जाती हैं। ऐसा ही एक वारदात उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आयी है। जहाँ ग्लैमर की दुनिया में कदम रख चुकी रितिका सिंह की हत्या उसके खुद के पति ने सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वह घरेलु हिंसा का विरोध कर रही थी और घर छोड़कर अपने पुरुष दोस्त के साथ रहने लगी थी। रितिका के पति को यह बात बिलकुल बर्दास्त नहीं हुई और उसने गुस्से में आकर रितिका को उसके अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से नीचे फेक कर मार डाला।
इसे भी पढ़ें: यूपी में नेपाल से आई दो लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार, 4 आरोपी को किया गया गिरफ्तार
गाज़ियाबाद की रहने वाली रितिका सिंह ने साल 2014 में आगरा के टूंडला निवासी गौतम नगर के साथ प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों फिरोजाबाद में रहने लगे, इस दौरान आकाश कंसल्टेंसी कोचिंग चलाता था। कुछ समय बाद दोनों आगरा आकर रहने लगे। घर चलाने के लिए रितिका ने स्कूल में टीचर की नौकरी शुरू की, यहाँ उसकी मुलाकात विपुल अग्रवाल से हुई और दोनों का चक्कर शुरू हो गया। रितिका अपनी शादी से खुश नहीं थी क्योंकि उसका पति आकाश उसे मारता-पीटता था। साल 2019 में पति के उत्पीड़न से परेशान होकर रितिका ने उसे छोड़ दिया और अपने बॉयफ्रेंड विपुल अग्रवाल के साथ 'लिव इन रिलेशनशिप' में रहना शुरू कर दिया। रितिका और विपुल ने ढाई महीने पहले ही ताजनगरी फेज दो में ओम श्री प्लेटिनम अपार्टमेंट में फ्लैट लिया था।
इसे भी पढ़ें: बलिया में बुजुर्ग की बेदर्दी से हत्या, पुलिस ने बड़े बेटे को हिरासत में लिया
इसके बाद भी आकाश ने रितिका का पीछा करना नहीं छोड़ा। उसने कई महीनों तक रितिका का पता लगाने की कोशिश की। जब आकाश को रितिका का पता चला तो वह 24 जून को अपने चार दोस्तों, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल है, के साथ मिलकर उसके अपार्टमेंट में पहुंच गया। अपार्टमेंट में जाकर पहले तो उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रितिका और विपुल को मिलकर खूब पीटा। इसके बाद उसने विपुल के हाथ-पैर बांधकर उसे बाथरूम में बंद कर दिया और दूसरी तरह रितिका के हाथ-पैर बांधकर उसे अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से फेक दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने नीचे जाकर रितिका के हाथ-पैर भी खोलने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो पाया। इस घटना का वहां मौजूद एक व्यक्ति ने वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। आकाश ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर घटनास्थल से भागने की कोशिश भी की थी लेकिन अपार्टमेंट के लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
इसे भी पढ़ें: युवक की हत्या करके मामले को सड़क हादसे का रूप देने का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आकाश और उसकी दो सहेलियों को गिरफ्तार कर मामले की जाँच शुरू कर दी है, जबकि इनके साथ आये दो अन्य व्यक्तियों की तलाश जारी है। पुलिस की प्राथमिक जांच के दौरान आकाश और उसके साथियों ने कई चौकाने वाले खुलासे किये हैं, वहीं रितिका के माता-पिता ने उसके बॉयफ्रेंड पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है।
अन्य न्यूज़