केंद्र सरकार के कृषि विभाग ने पंजाब के किसान संगठन को बातचीत का भेजा न्यौता

केंद्र सरकार के कृषि विभाग ने पंजाब के किसान संगठन को आठ अक्टूबर को बातचीत का न्यौता भेजा है। नए कानूनों के विरोध में किसान समिति के बैनर तले लोग 24 सितंबर से अमृतसर और फिरोजपुर में रेल पटरियों पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं।
चंडीगढ़। केंद्र सरकार के कृषि विभाग ने पंजाब के किसानों के एक संगठन किसान मजदूर संघर्ष समिति को आठ अक्टूबर को बातचीत का न्यौता भेजा है। समिति ने मंगलवार को कहा उसे नए कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए यह आमंत्रण मिला है। किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवान सिंह पंढेर ने कहा, ‘‘ हमें केंद्रीय कृषि सचिव की ओर से आठ अक्टूबर को दिल्ली में बैठक के लिए ई-मेल आया है।’’
इसे भी पढ़ें: कृषि कानूनों के विरोध की लड़ाई केवल किसानों की नहीं, बल्कि पूरे देश की है: राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि समिति बैठक में शामिल होने को लेकर विचार-विमर्श कर फैसला लेगी। नए कानूनों के विरोध में किसान समिति के बैनर तले लोग 24 सितंबर से अमृतसर और फिरोजपुर में रेल पटरियों पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं।
अन्य न्यूज़












