Ahmedabad जाने वाला Air India का विमान संदिग्ध धुएं के संकेत पर Delhi लौटा

Air India
ANI

एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद धुएं के संकेत के कारण दिल्ली लौट आया, जो बाद में विमान की एहतियाती जांच के बाद गलत पाया गया। बाद में यात्रियों को दूसरे विमान से अहमदाबाद भेजा गया।

अहमदाबाद जाने वाला एअर इंडिया का एक विमान कार्गो क्षेत्र में संदिग्ध धुएं के संकेत की वजह से बृहस्पतिवार शाम को दिल्ली हवाई अड्डे पर वापस लौट आया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि जांच के बाद धुआं निकलने का संकेत गलत पाया गया। उन्होंने बताया कि दिल्ली-अहमदाबाद उड़ान संख्या एआई2939 एयरबस ए320 विमान से संचालित थी और इसमें लगभग 170 लोग सवार थे।

एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद धुएं के संकेत के कारण दिल्ली लौट आया, जो बाद में विमान की एहतियाती जांच के बाद गलत पाया गया। बाद में यात्रियों को दूसरे विमान से अहमदाबाद भेजा गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़