एअर इंडिया चालक दल का सदस्य 45 लाख रुपये के सोने की तस्करी करते पकड़ा गया

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 25 2020 10:24AM
एअर इंडिया के चालक दल का एक सदस्य दिल्ली हवाईअड्डे पर करीब 45 लाख रुपये मूल्य के सोने की कथित तस्करी करते पकड़ा गया। सीमाशुल्क विभाग ने एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली। एअर इंडिया के चालक दल का एक सदस्य दिल्ली हवाईअड्डे पर करीब 45 लाख रुपये मूल्य के सोने की कथित तस्करी करते पकड़ा गया। सीमाशुल्क विभाग ने एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक दो घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद चालक दल के सदस्य ने उसके पास चांदी की पॉलिश वाले दो कड़े होने की बात स्वीकार की।
इसे भी पढ़ें: आलोक सिंह ने संभाला एअर इंडिया एक्सप्रेस के CEO का पदभार
बयान में कहा गया है कि चालक दल के सदस्य को 22 नवंबर 2020 को पकड़ा गया। वह टोरंटो की उड़ान के साथ दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा था। इन कड़ों का वजन करीब एक किलोग्राम है। इनका मूल्य 45.34 लाख रुपये आंका गया है। चालक दल के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
All the updates here:
अन्य न्यूज़