Air Force ने गंभीर रूप से बीमार दो मरीजों को हवाई मार्ग के जरिए लेह से चंडीगढ़ पहुंचाया

Air Force
प्रतिरूप फोटो
ANI

वायुसेना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट के जरिए कहा कि भारतीय वायुसेना और स्थानीय नागरिक प्रशासन की योजना एवं त्वरित कार्यान्वयन ने दो लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भारतीय वायु सेना ने गंभीर रूप से बीमार दो मरीजों को एएन-32 विमान के जरिए लेह से चंडीगढ़ पहुंचाया। वायुसेना ने रविवार को यह जानकारी दी। इन मरीजों में से एक को हृदय संबंधी समस्या है।

वायुसेना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट के जरिए कहा कि भारतीय वायुसेना और स्थानीय नागरिक प्रशासन की योजना एवं त्वरित कार्यान्वयन ने दो लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उसने कहा, ‘‘मरीजों को निकालने का अनुरोध मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए एक एएन-32 परिवहन विमान से, गंभीर रूप से बीमार दो मरीजों को इलाज के लिए लेह से चंडीगढ़ पहुंचाया गया।’’

वायुसेना ने बताया कि इनमें से एक मरीज सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ था और दूसरे मरीज को हृदय संबंधी समस्याएं हैं। वायुसेना ने निकासी की प्रक्रिया के दौरान विमान की तस्वीरें भी साझा कीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़