दुष्यंत चौटाला ने PM मोदी को चिट्ठी लिखकर सुझाए प्रदूषण से निपटने के उपाय

air-pollution-dushyant-chautala-writes-to-pm-suggests-cloud-seeding
[email protected] । Nov 9 2019 8:42AM

जननायक जनता पार्टी के नेता ने छह नवंबर की तारीख वाले अपने पत्र में लिखा कि यह चिंता का विषय है कि ऐसी स्थिति एक पखवाड़े से ज्यादा समय से बनी हुई है।

चंडीगढ़। हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से निपटने के लिये क्लाउड सीडिंग (कृत्रिम बारिश) का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण की चपेट में हैं जिससे यह क्षेत्र रहने के लिहाज से उपयुक्त नहीं है।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

जननायक जनता पार्टी के नेता ने छह नवंबर की तारीख वाले अपने पत्र में लिखा कि यह चिंता का विषय है कि ऐसी स्थिति एक पखवाड़े से ज्यादा समय से बनी हुई है। इस वक्त जब तक युद्धस्तर पर कदम नहीं उठाए जाएंगे, आने वाले दिनों में स्थिति और खराब होती जाएगी।

इसे भी पढ़ें: जननायक जनता पार्टी धौंस और धमकी की राजनीति नहीं करती है: दुष्यंत चौटाला

उन्होंने कहा, “इस संदर्भ में, मैं आपके संज्ञान में आईआईटी-कानपुर द्वारा परिसंकल्पित क्लाउड सीडिंग की तरफ खींचना चाहूंगा जिसका उद्देश्य एनसीआर में कृत्रिम बारिश करना और वायु प्रदूषण के प्रभाव को कम करना है।” चौटाला ने सुझाव दिया कि क्लाउड सीडिंग पद्धति का इस्तेमाल मौजूदा प्रदूषण स्तर से निपटने के लिये किया जा सकता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़