हड्डी की बीमारी से पीड़ित, लेकिन जान को खतरा नहीं: अजय माकन

ajay-makan-suffering-from-bone-disease-but-not-life-threatening
[email protected] । Sep 20 2018 6:15PM

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने आज कहा कि वह हड्डी की पीड़ादायक बीमारी से पीड़ित हैं, हालांकि इससे जीवन को ख्रतरा नहीं है।

नयी दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने आज कहा कि वह हड्डी की पीड़ादायक बीमारी से पीड़ित हैं, हालांकि इससे जीवन को ख्रतरा नहीं है। माकन ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मेरी सेहत को लेकर लोगों के चिंता जताने और शुभकामनाओं से अभिभूत हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे हड्डी की बीमारी है जो बहुत पीड़ादायक है, लेकिन इससे जीवन को खतरा नहीं है। इस बारे में अलग डॉक्टर की राय ले रहा हूं।’’ 

माकन ने अपने ट्वीट में इस्तीफे से जुड़ी अटकलों को लेकर कुछ नहीं कहा। पिछले दिनों मीडिया के एक हिस्से में खबर आई थी कि माकन ने इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पी सी चाको ने इसे खारिज करते हुए कहा था कि माकन अपने पद पर बने हुए हैं तथा वह अपनी चिकित्सा जांच के लिए विदेश गए हैं और 22 सितंबर को वापस आएंगे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़