अजित पवार ने ईवाई की कर्मचारी की मौत मामले में चिंता व्यक्त की

Ajit Pawar
ANI

ईवाई पुणे कार्यालय में चार माह कार्य किया था और हाल में आत्महत्या कर ली। उनकी मां ने ईवाई इंडिया के अध्यक्ष राजीव मेमानी को पत्र लिखकर फर्म में अत्यधिक काम के बोझ की ओर ध्यान आकर्षित कराया था।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे में ‘अर्न्स्ट एंड यंग (ईवाई) की 26 वर्षीय कर्मचारी की मौत मामले का जिक्र करते हुए ‘‘तनाव के कारण युवाओं की मौत’’ के मुद्दे पर चिंता व्यक्त की।

पुणे के संरक्षक मंत्री पवार ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें ईवाई कर्मचारी की ‘तनाव के कारण’ मौत के बारे में जानकर दुख हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘तनाव के कारण युवाओं की मौत के मामले बढ़ने पर हमें ध्यान देने की जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि ईवीई सुधारात्मक कदम उठाएगा।’’ एना सेबेस्टियन पेरायिल ने 2023 में चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) परीक्षा पास की थी।

उन्होंने ईवाई पुणे कार्यालय में चार माह कार्य किया था और हाल में आत्महत्या कर ली। उनकी मां ने ईवाई इंडिया के अध्यक्ष राजीव मेमानी को पत्र लिखकर फर्म में अत्यधिक काम के बोझ की ओर ध्यान आकर्षित कराया था।

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह कथित ‘‘असुरक्षित और शोषणकारी कार्य वातावरण’’ की जांच कर रहा है। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ईवाई ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि वह जुलाई 2024 में एना सेबेस्टियन के दुखद और असामयिक मृत्यु से बेहद दुखी है। ईवाई ने कहा कि वह देश भर में अपने कार्यालयों में सुधार जारी रखेगा तथा स्वस्थ कार्यस्थल उपलब्ध कराएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़