अजीत पवार को EVM पर है भरोसा, सहयोगी कांग्रेस को दी यह नसीहत

Ajit Pawar
अंकित सिंह । Feb 11 2021 2:44PM

अजीत पवार का यह बयान ऐसे समय में आया है जब महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष रहते हुए नाना पटोले ने राज्य विधानसभा से एक ऐसा कानून बनाने का सुझाव दिया था, जिससे मतदाताओं को ईवीएम के साथ-साथ मतपत्र का इस्तेमाल करने का भी विकल्प स्थानीय और राज्य विधानसभा चुनाव में उपलब्ध हो सकेगा।

एक तरफ जहां विपक्ष ईवीएम को लेकर लगातार सवाल उठाता रहा है। वहीं, एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ईवीएम ठीक से चल रहा है और मेरा भरोसा पूरी तरह से है। अगर देखें तो अजित पवार का यह बयान एनसीपी प्रमुख शरद पवार के रूख से बिल्कुल अलग नजर आता है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक अजित पवार ने कहा कि जब EVM मशीन था तब भी कांग्रेस की सरकार राजस्थान और पंजाब में आई। तब भी बहुत बार हमारी पार्टी के लोग अच्छा बहुमत मिला तो कहते हैं सब ठीक है। बहुत ज़्यादा वोटों से हार गए तो बोलते हैं EVM मैनेज किया गया।

अजीत पवार का यह बयान ऐसे समय में आया है जब महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष रहते हुए नाना पटोले ने राज्य विधानसभा से एक ऐसा कानून बनाने का सुझाव दिया था, जिससे मतदाताओं को ईवीएम के साथ-साथ मतपत्र का इस्तेमाल करने का भी विकल्प स्थानीय और राज्य विधानसभा चुनाव में उपलब्ध हो सकेगा। पटोले इस पद से इस्तीफा दे चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: राज्यपाल कोश्यारी को सरकारी विमान के इस्तेमाल की नहीं मिली अनुमति, महाराष्ट्र सरकार के साथ मनमुटाव बढ़ा

एक संवाददाता सम्मेलन में अजित पवार ने मजाकिया लहजे में कहा कि ईवीएम पराजित उम्मीदवारों को हार का ठीकरा मशीन पर डालने का अवसर प्रदान करता है। बारामती विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले पवार ने कहा कि मैंने छह से सात चुनाव ऐसे लड़े हैं, जिनमें ईवीएम का इस्तेमाल हुआ है। यह मशीन उचित मतदान को सुनिश्चित करती है और सही संख्या दर्शाती है। वह महाराष्ट्र में भविष्य के चुनावों में ईवीएम के साथ मतपत्र के इस्तेमाल पर चल रही चर्चाओं से जुड़े एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़