Sharad Pawar के प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित पवार नहीं रहे मौजूद, NCP नेता ने कही यह बड़ी बात

ajit and sharad pawar
ANI
अंकित सिंह । May 5 2023 6:37PM

एनसीपी के बड़े नेता जयंत पाटिल ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अजित पवार उनसे इस्तीफा वापस लेने का आग्रह करने के लिए वहां मौजूद थे। पार्टी कार्यालय में निर्णय लिए जाने के बाद जब हम पवार साहब के आवास पर गए तब भी वह वहीं थे।

शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस लिया। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा करते हुए कहा कि मैं अपना फैसला वापस ले रहा हूं। हालांकि, शरद पवार के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनके भतीजे और पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार मौजूद नहीं रहे। इसको लेकर अटकले शुरू हो गई हैं। एनसीपी के बड़े नेता जयंत पाटिल ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अजित पवार उनसे इस्तीफा वापस लेने का आग्रह करने के लिए वहां मौजूद थे। पार्टी कार्यालय में निर्णय लिए जाने के बाद जब हम पवार साहब के आवास पर गए तब भी वह वहीं थे। 

इसे भी पढ़ें: शरद पवार ने NCP पद से दिया इस्तीफा वापस लिया, कहा- कार्यकर्ताओं की भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां तक ​​कि मुझे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में पता नहीं था, मैं थोड़ी देर से पहुंचा। सभी को नहीं बताया गया था। आपको बता दें कि अजित पवार ने शरद पवार के इस्तीफे का समर्थन किया है। अजित पवार की अनुपस्थिति के बारे में शरद पवार से भी पूछा गया। उन्होंने कहा कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हर कोई मौजूद नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि अन्य यहाँ हैं। कमेटी ने यह फैसला लिया और उनके फैसले के बाद मैंने अपना फैसला वापस ले लिया। सभी एकजुट हैं और इस पर चर्चा कर रहे हैं। समिति में वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन आज सुबह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सर्वसम्मति से फैसला लिया और मुझे इससे अवगत कराया. उस फैसले के जरिए सभी ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। अजित पवार ने शरद पवार के इस्तीफे का समर्थन किया था। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Saamna ने साधा NCP पर निशाना, क्या उद्धव-पवार के रिश्तों में आ गयी है दरार?

पवार ने यह भी कहा कि अजित को मेरे इस्तीफे के बारे में पता था इसलिए वह मेरा समर्थन कर रहे थे। पवार से कहा कि राकांपा के लिए नए उत्साह के साथ काम करूंगा। राकांपा में उत्तराधिकार की योजना बनानी होगी। पार्टी में सांगठनिक बदलाव पर ध्यान देंगे। बता दें कि राकांपा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा करने के बाद दो मई को पवार ने पार्टी का नया अध्यक्ष चुनने के लिए एक समिति का गठन किया था जिसमें उनके भतीजे अजित पवार, पुत्री सुप्रिया सुले, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल शामिल थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़