अमित मालवीय ने ममता का पुराना बयान साझा कर साधा निशाना, बोले- अखिलेश ने प्रचार के लिए बुलाकार किया UP का अपमान

Akhilesh Yadav
प्रतिरूप फोटो

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक ट्वीट में कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान ममता बनर्जी ने कहा था कि पान-मसाला खाने वाले, भगवा कपड़े पहनने वाले और तिलक लगाने वाले गुंडों को उत्तर प्रदेश से यहां भेजा गया है। ये लोग हमारे कल्चर को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपनी पूरी जोर-आजमाइश कर रहे हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव का चुनाव प्रचार करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं। जिसको लेकर भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने निशाना साधा। भाजपा नेता ने ममता बनर्जी का पुराना बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर साधा करके अखिलेश यादव पर निशाना साधा। 

इसे भी पढ़ें: वाराणसी जाएंगी ममता बनर्जी, बोलीं- मैं चाहती हूं UP में समाजवादी पार्टी की जीत हो 

ममता के बहाने अखिलेश पर निशाना

भाजपा नेता ने एक ट्वीट में कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान ममता बनर्जी ने कहा था कि पान-मसाला खाने वाले, भगवा कपड़े पहनने वाले और तिलक लगाने वाले गुंडों को उत्तर प्रदेश से यहां भेजा गया है। ये लोग हमारे कल्चर को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने उन्हें (ममता बनर्जी) प्रचार के लिए बुलाकर उत्तर प्रदेश की जनता का अपमान किया है।

आपको बता दें कि ममता बनर्जी 8 मार्च को लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन करेंगी तथा एक डिजिटल रैली को संबोधित करेंगी। लखनऊ के लिए रवाना होने से पहले ममता बनर्जी ने कहा था कि अखिलेश यादव ने मुझे वहां आने एवं सपा के लिए प्रचार करने का न्यौता दिया है। हम (तृणमूल कांग्रेस) चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में भाजपा हारे और अखिलेश यादव जीतें। हम सभी को भाजपा के खिलाफ संघर्ष में उनका साथ देना चाहिए। यही कारण है कि हमने इस बार उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। 

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने की SP की सरेआम खिंचाई, राज्यपाल धनखड़ ने जताई चिंता, कही ये बात 

वाराणसी जाएंगी ममता बनर्जी

उन्होंने कहा था कि वह फरवरी में बाद में वाराणसी जाएंगी लेकिन तारीख अभी तय नहीं की गई है। उन्होंने कहा था कि वैसे तो उनकी पार्टी 5 राज्यों में फरवरी-मार्च में हो रहे चुनाव में बस गोवा में लड़ रही है लेकिन वह 2024 में लोकसभा चुनाव में पंजाब में भी लड़ेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़