अखिलेश को बोले मुलायम- ''पद मिलते ही दिमाग खराब हो गया''

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज अपने बेटे और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि पद मिलते ही आपका दिमाग खराब हो गया।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज अपने बेटे और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि पद मिलते ही आपका दिमाग खराब हो गया। सपा मुख्यालय में पार्टी नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए मुलायम ने कहा कि मैं अभी कमजोर नहीं हुआ हूँ लेकिन पार्टी में चल रही तनातनी को देखकर आहत हूँ। उन्होंने अखिलेश से पूछा कि क्या आप जुआरियों, शराबियों की मदद कर रहे हैं। अखिलेश के पक्ष में नारेबाजी करने वालों को डांटते हुए उन्होंने कहा कि नारेबाजी करने वालों को पार्टी से बाहर निकाल देंगे। उन्होंने कहा, ''हम पार्टी के लिए जेल गये और लाठियां खाईं अभी जो लोग उछल रहे हैं यदि एक लाठी उन पर पड़ जाए तो वह चुप बैठ जाएंगे।''

मुलायम ने शिवपाल सिंह यादव को जनता का नेता बताते हुए कहा कि कई नेताओं ने चापलूसी को धंधा बना लिया है जिसको खत्म किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि नौजवान हमारे साथ नहीं है हमारे एक आह्वान पर नौजवान पार्टी से जुड़ जाएंगे। 

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़