Kolkata से मोदी सरकार के खिलाफ स्क्रिप्ट तैयार करेंगे अखिलेश, कहा- भाजपा लगातार संविधान, लोकतंत्र पर कर रही हमला

Akhilesh yadav
ANI
अंकित सिंह । Mar 17 2023 1:02PM

सूत्रों ने कहा कि यादव 17 मार्च को शाम पांच बजे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी से उनके आवास पर मुलाकात करने वाले हैं। एक नेता ने बताया कि यह एक शिष्टाचार भेंट है, लेकिन वे देश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करेंगे।

राष्ट्रीय स्तर पर एक गैर-कांग्रेसी विपक्षी मोर्चे की दिशा में तैयारी होती दिखाई दे रही है। जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कोलकता में होने जा रही है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव दो दिनों के दौरे पर कोलकाता पहुंचे हैं। कोलकाता पहुंचने से साथ ही अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह तैयारी है कि 2024 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ज्यादा सीटें कैसे जीते क्योंकि जिस तरह के हालात हैं, भाजपा लगातार संविधान, लोकतंत्र पर हमला कर रही है और विपक्ष की आवाज ना उठे उसको दबाने का काम कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर दिया विवादास्पद बयान, बोले- सुंदरकांड पाठ 97% हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाला

सपा नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के बहुत सारे विधायक, नेता झूठे मुकदमों में जेल में बंद हैं। भाजपा जिस दल से घबरा जाती है उसके घर ED, CBI भेज देती है। अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान विपक्षी एकता की बात हो सकती है। सपा के एक नेता ने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए नीतियों और रणनीतियों पर चर्चा के लिए पार्टी 18 मार्च से कोलकाता में अपनी दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी आयोजित कर रही है।

इसे भी पढ़ें: Navratri: योगी सरकार के धार्मिक आयोजन के फैसले पर अखिलेश का तंज, बोले- 1 लाख नहीं 10 करोड़ दें...

सूत्रों ने कहा कि यादव 17 मार्च को शाम पांच बजे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी से उनके आवास पर मुलाकात करने वाले हैं। एक नेता ने बताया कि यह एक शिष्टाचार भेंट है, लेकिन वे देश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करेंगे। वह दोपहर में मौलाली युवा केंद्र में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बनर्जी और यादव के बीच बहुत सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। सपा प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री दोनों ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष के विचार से अपनी दूरी बनाए रखी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़