अखिलेश यादव को पिछड़े वर्गों से नहीं है प्रेम, केशव प्रसाद की आलोचना पर बोले सिद्धार्थनाथ सिंह

Sidharth Nath Singh
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

भाजपा विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष एक पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं और जिस तरह से केशव प्रसाद मौर्य के ऊपर टिप्पणी की वह शोभा नहीं देता और जितनी निंदा की जाए वह कम है। कहीं न कहीं उनको पिछड़े वर्गों से उनको प्रेम नहीं है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में जमकर हंगामा हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव बुधवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से भिड़ गए। इस मामले में भाजपा विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने जिस तरह से केशव प्रसाद मौर्य के ऊपर टिपण्णी की वह शोभा नहीं देता है। 

इसे भी पढ़ें: केशव मौर्य और अखिलेश के बीच जमकर हुई नोकझोंक, पिता तक पहुंची बात, योगी ने कराया शांत 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भाजपा विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष एक पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं और जिस तरह से केशव प्रसाद मौर्य के ऊपर टिप्पणी की वह शोभा नहीं देता और जितनी निंदा की जाए वह कम है। कहीं न कहीं उनको पिछड़े वर्गों से उनको प्रेम नहीं है।

विधानसभा में हुई जमकर बहस

उत्तर प्रदेश विधानसभा में उस वक्त माहौल गर्मा गया जब अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य आपस में भिड़ गए। दरअसल, अखिलेश यादव ने अपने संबोधन के दौरान केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए कहा कि जनता ने इन्हें हराकर इनकी गर्मी निकाल दी। इस पर केशव प्रसाद मौर्य ने जवाब दिया कि आप भी 400 सीट का दावा कर रहे थे, 100 सीट भी नहीं जीत पाए।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष 5 साल तक सत्ता में नहीं रहे हैं और 5 साल के लिए फिर विदा हो चुके हैं। अब 2027 में चुनाव आएंगे और मैं मानता हूं कि फिर से कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि अभी आपका कोई भविष्य नहीं है। सड़क किसने बनाई है, एक्सप्रेस-वे किसने बनाया है, मेट्रो किसने बनाई है, जैसे लगता है कि अपने सैफई की जमीन बेंचकर यह सब बना दिया है। 

इसे भी पढ़ें: भतीजे के पीछे नहीं बैठना चाहते हैं चाचा, शिवपाल ने विधानसभा अध्यक्ष से सीट बदलने का किया आग्रह 

इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि तुम अपने घर से, अपने पिताजी से पैसे लेकर आते हो यह सब बनवाने के लिए। अखिलेश यादव के इस बयान के बाद सदन में जमकर हो-हल्ला हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़