भतीजे के पीछे नहीं बैठना चाहते हैं चाचा, शिवपाल ने विधानसभा अध्यक्ष से सीट बदलने का किया आग्रह

Shivpal Singh Yadav
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष से अपनी सीट बदलने का आग्रह किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर सीट बदलने की मांग की थी। आपको बता दें कि शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के विधायक हैं और उनकी सीट समाजवादी पार्टी के विधायकों के साथ लगाई गई है।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) प्रमुख शिवपाल यादव के बीच की दूरियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी बीच शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में अपनी निर्धारित सीट को बदलने की मांग की है। दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा में इस बार सभी विधायकों के लिए सीट निर्धारित की गई है। ऐसे में शिवपाल यादव निर्धारित की गई सीट पर नहीं बैठना चाहते हैं और उन्होंने इसे बदलने की मांग की है। 

इसे भी पढ़ें: क्या सपा छोड़ दूसरी पार्टी में शामिल होने वाले हैं आजम खान ? बोले- चाय-नाश्ते से नहीं होना चाहिए किसी को ऐतराज 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष से अपनी सीट बदलने का आग्रह किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर सीट बदलने की मांग की थी। आपको बता दें कि शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के विधायक हैं और उनकी सीट समाजवादी पार्टी के विधायकों के साथ लगाई गई है।

इटावा जिले के जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनकर विधानसभा पहुंच शिवपाल यादव के बगल में मनोज पारस और अब्दुल्ला आजम की सीट है। अखिलेश यादव से मतभेदों के बाद शिवपाल यादव ने अपनी अलग पार्टी का गठन किया था लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले चाचा-भतीजे के बीच समझौता हो गया था और फिर शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के निशान पर चुनाव लड़ा था। 

इसे भी पढ़ें: शिवपाल यादव के रास्ते पर आजम खान, सपा विधायक दल की बैठक में नहीं हुए शामिल, विधानसभा सत्र को लेकर कही ये बात 

भतीजे के पीछे नहीं बैठना चाहते हैं चाचा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शिवपाल यादव को विधानसभा में बैठने के लिए सीट अखिलेश यादव के पीछे वाली कतार में मिली है। ऐसे में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर आग्रह किया कि उनकी वरिष्ठता को देखते हुए उनकी सीट को बदला जाए। हालांकि शिवपाल यादव ने भी महज अपनी सीट को बदलने की मांग नहीं की है बल्कि 12 अन्य विधायक भी चाहते हैं कि उनकी सीट को बदला जाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़