हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्माताओं को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी: जयराम ठाकुर

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 9 2020 7:24PM
मुख्यमंत्री ने प्रमुख दवा कंपनियों के प्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद के दौरान कहा कि इनमें से अधिकतर कंपनियां कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की विश्वव्यापी मांग को पूरा करने का प्रयास कर रही हैं।
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि सोलन जिले में हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन बनाने वाली दवा कंपनियों समेत विभिन्न इकाइयों को सरकार की ओर से हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने प्रमुख दवा कंपनियों के प्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद के दौरान कहा कि इनमें से अधिकतर कंपनियां कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की विश्वव्यापी मांग को पूरा करने का प्रयास कर रही हैं।
ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार बद्दी, बरोतीवाला और नालगढ़ में दवा कंपनियों को हर संभव मदद मुहैया कराएगी ताकि विभिन्न जीवन रक्षक दवाओं के निर्माण में कोई दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि इस इलाके में लगभग 250 दवा निर्माण इकाइयों ने उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है।मुख्यमंत्री श्री @jairamthakurbjp जी को शिक्षा मंत्री श्री @SBhardwajBJP ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से ₹1 करोड़ का चैक और HPCA के निदेशक श्री अरूण सिंह धूमल ने एसोसिएशन की ओर से ₹20 लाख का अशंदान किया।
— CMO HIMACHAL (@CMOFFICEHP) April 9, 2020
मुख्यमंत्री जी ने इस कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया । pic.twitter.com/x4LR1lVwhp
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़











