मंत्री पद के लिए ‘सर्वोत्तम’ का चयन किया गया: अमरिंदर सिंह

Amarinder Singh said ''Best'' was chosen for the post of minister
[email protected] । Apr 24 2018 6:32PM

पंजाब मंत्रिमंडल में आज नए मंत्रियों ने विभागों का जिम्मा संभाल लिया। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आशा जताई है कि ये मंत्री अच्छा प्रदर्शन करेंगे और इन पदों पर ‘ सर्वोत्तम ’ का चयन किया गया है।

चंडीगढ़। पंजाब मंत्रिमंडल में आज नए मंत्रियों ने विभागों का जिम्मा संभाल लिया। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आशा जताई है कि ये मंत्री अच्छा प्रदर्शन करेंगे और इन पदों पर ‘ सर्वोत्तम ’ का चयन किया गया है। ऐसे दावे किये जा रहे थे कि मंत्रिमंडल में दलितों और अन्य पिछड़े समुदायों को प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया। इन दावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के सभी 77 विधायकों को मंत्री नहीं बनाया जा सकता है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जैसा कि उन्होंने वादा किया था, बचे हुए विधायकों को भी उपयुक्त जिम्मेदारी दी जाएगी। 

कांग्रेस के तीन विधायकों ने शनिवार को नौ मंत्रियों के शपथग्रहण से पहले पार्टी की राज्य इकाई पद से इस्तीफा दे दिया था। इन तीनों विधायकों की शिकायत की थी कि उन्हें भी मंत्रिमंडल में जगह मिलनी चाहिए थी। मुख्यमंत्री से जब यह कहा गया कि उनके कुछ मंत्रियों के पास संबंधित विभाग को संभालने की योग्यता नहीं है तो उनका कहना था कि ये सभी मंत्री योग्य हैं और उनकी मदद के लिए संबंधित विभागों में अनुभवी कर्मचारी हैं। पंजाब सचिवालय में नए मंत्रियों के पदग्रहण करने के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षा मंत्री सेना का जनरल नहीं है। मंत्रिमंडल के विस्तार से कार्य कुशलता में सुधार तो आएगी ही।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़