भदोही में एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, दो महिलाओं की मौत

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि यह घटना सुबह करीब सात बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर गोपीगंज थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब दिल्ली से एक शव लेकर बिहार के बेगूसराय जा रही एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई।

भदोही में सोमवार सुबह एक एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे दो महिलाओं की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि यह घटना सुबह करीब सात बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर गोपीगंज थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब दिल्ली से एक शव लेकर बिहार के बेगूसराय जा रही एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि एंबुलेंस में दो महिलाओं समेत कुल नौ लोग सवार थे और इस हादसे में इन महिलाओं की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक महिलाओं की शिनाख्त की जा रही है। मांगलिक ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़