CM Nitish के काफिले के लिए फिर रोकी गई एंबुलेंस, घंटेभर फंसा रहा मासूम, भाजपा बोली- कुर्सी के नशे में हैं कुर्सी कुमार

cm nitish
ANI
अंकित सिंह । Sep 30 2023 7:56PM

बच्चे के बेहोश होते ही महिला टूट गई। नीतीश कुमार का काफिला गुजरने तक एंबुलेंस को एक घंटे तक इलाके में रुकना पड़ा। नीतीश कुमार नालंदा में इथेनॉल फैक्ट्री का उद्घाटन करने के बाद पटना लौट रहे थे।

पटना के पास फतुहा में भारी ट्रैफिक में फंसी एक महिला ने अपने बच्चे को एम्बुलेंस के अंदर रखा हुआ था। उसने व्याकुलता से कुछ पुलिसकर्मियों से उन्हें जाने देने के लिए कहा क्योंकि बच्चा जीवन के लिए संघर्ष कर रहा था। लेकिन पुलिस ने एंबुलेंस को जाने की इजाजत नहीं दी क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला इलाके से गुजरने वाला था। बच्चे के बेहोश होते ही महिला टूट गई। नीतीश कुमार का काफिला गुजरने तक एंबुलेंस को एक घंटे तक इलाके में रुकना पड़ा। नीतीश कुमार नालंदा में इथेनॉल फैक्ट्री का उद्घाटन करने के बाद पटना लौट रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: Nitish Kumar की NDA में वापसी की अटकलों पर बोले JDU अध्यक्ष ललन सिंह, भाजपा का काम भ्रम फैलाना

मुख्यमंत्री के काफिले को गुजारने के लिए पटना पुलिस ने सभी गाड़ियों को रोक दिया था। जैसे ही पुलिस ने भीड़ भरी सड़क पर सभी यातायात रोका, दुर्भाग्य से एम्बुलेंस उस क्षेत्र में पहुंच गई। एम्बुलेंस चालक ने कहा कि उसने पुलिसकर्मी को बताया कि वे फतुहा से पटना जा रहे थे, और एक पुलिसकर्मी से उन्हें जाने देने के लिए कहा। ड्राइवर ने बताया कि एंबुलेंस में बच्चे और चिंतित मां की हालत देखने के बावजूद पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया। इसी तरह की एक घटना एक महीने पहले पटना में सामने आई थी जब मुख्यमंत्री के काफिले को गुजरने की अनुमति देने के लिए एक एम्बुलेंस को रोक दिया गया था। बाद में एंबुलेंस रोकने वाले पुलिसकर्मी की पहचान की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

इसे भी पढ़ें: JDU में सबकुछ ठीक नहीं! Nitish Kumar के सामने ही भिड़े ललन सिंह-अशोक चौधरी, जानें पूरा मामला

पूरे मामले पर भाजपा ने कहा कि सत्ता का नशा जब सिर पर सवार हो जाता है तो आम आदमी सिंघासन पर से कीड़े-मकोड़े की तरह लगता है। कुर्सी कुमार जी कुर्सी के नशे में हैं। एक बार फिर नीतीश कुमार जी के "वीआईपी ट्रीटमेंट" की लत से आम आदमी की जान पर बन आई! वहीं, भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि ये कैसी सरकार है - कितना जघन्य अत्याचार है ? मासूम नवजात की जान तक की परवाह नहीं - कितने निर्मम नीतीश कुमार हैं! रोती-बिलखती माँ की ममता की ही परवाह कर लेते मुख्यमंत्री जी!

All the updates here:

अन्य न्यूज़