कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को लेकर केजरीवाल ने बुलाईं दो हाई लेवल मीटिंग

arvind kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर पर चर्चा करने के लिए बैठक करेंगे।कोविड-19 की तीसरी तहर के प्रभाव को कम करने की रणनीति तैयार करने और उसके प्रबंधन के लिए विशेषज्ञों की आठ सदस्यीय समिति का गठन किया गया था।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को दो बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘ मुख्यमंत्री पूर्वाह्न 11 बजे विशेषज्ञों की समिति और दोपहर तीन बजे तैयारी करने वाली समिति के साथ बैठक करेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से प्रभावित बच्चों के लिए सरकार ने नए दिशानिर्देश जारी किये

दिल्ली सरकार ने शहर में 27 मई को अस्पतालों में बुनियादी ढांचे, ऑक्सीजन संयंत्रों और दवा आपूर्ति आदि की वर्तमान स्थिति और अनुमानित आवश्यकता का आकलन करने के बाद कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए एक कार्य योजना तैयार करने के वास्ते 13 सदस्यीय एक समिति का गठन किया था। वहीं, कोविड-19 की तीसरी तहर के प्रभाव को कम करने की रणनीति तैयार करने और उसके प्रबंधन के लिए विशेषज्ञों की आठ सदस्यीय समिति का गठन किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़