तमाशबीन भीड़ के बीच फौजी ने दिखाया दम, नहर में बहते विद्युतकर्मी को बचाया

BSF soldier viral video
सुयश भट्ट । Dec 28 2021 1:33PM

यह स्पष्ट नहीं है कि वह गलती से नहर में गिर गया या वह कूद गया। उनका बयान जल्द ही लिया जाएगा। बृजेश ने कहा कि उन्हें बचाना उनकी जिम्मेदारी थी। 'मैं उसे नहीं जानता था। बीएसएफ का जवान होने के नाते, उनकी जान बचाना मेरा कर्तव्य था।

भोपाल। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बिजली वितरण कंपनी के एक डूबते कर्मचारी के लिए बीएसएफ के एक जवान ने एक साहसी कार्य में अपना असली चरित्र दिखाया और उद्धारकर्ता बन गया। वह एक नहर में कूद गया और बेहोशी से तैर रहे कर्मचारी को बचाया।

दरअसल ये घटना सोमवार शाम नरवर कस्बे की है। बीएसएफ जवान की वीरतापूर्ण हरकत का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इसे भी पढ़ें:रीवा के सांसद ने की भ्रष्टाचार की वकालत, वीडियो हुआ वायरल 

रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान के जैसलमेर में तैनात बीएसएफ जवान बृजेश उर्फ भोला छुट्टी पर हैं। वह नरवर थाना मैदान में वॉलीबॉल खेल रहे थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि बिजली वितरण कंपनी का एक कर्मचारी कृषि उपज मंडी के पास आरबीसी नहर में गिर गया है।

मौके पर पहुंचे बृजेश ने देखा कि कर्मचारी पानी की धारा में बह गया है। उसने कपड़े उतारे और नहर में कूद गया। इसके बाद वह तैरकर कर्मचारी के पास गया और उसे खींच कर नहर के किनारे ले गया और अन्य लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला। वीरेंद्र कुशवाह के रूप में पहचाने जाने वाले कर्मचारी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें:सिंधिया ने बदला इतिहास, पहुंचे रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल, कांग्रेस ने कसा तंज 

नरवर थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि कुशवाह की हालत स्थिर है। यह स्पष्ट नहीं है कि वह गलती से नहर में गिर गया या वह कूद गया। उनका बयान जल्द ही लिया जाएगा। बृजेश ने कहा कि उन्हें बचाना उनकी जिम्मेदारी थी। "मैं उसे नहीं जानता था। बीएसएफ का जवान होने के नाते, उनकी जान बचाना मेरा कर्तव्य था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़