मिशन विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह के घर BJP की हुई बैठक

amit-shah-home-meeting-was-held-on-bjps-election-campaign
अभिनय आकाश । Jun 9 2019 3:50PM

इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में तीनों ही राज्यों में भाजपा की सरकार है। इसलिए सत्ता विरोधी लहर और प्रचंड बहुमत से आई नई सरकार का पहला इम्तिहान होने की वजह से भाजपा कोई चूक करने की भूल नहीं करना चाहती है।

नई दिल्ली। पार्टी अध्यक्ष और नए गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में अभूतपूर्व जीत दर्ज करने वाली भारतीय जनता अब मिशन विधानसभा फतह में लग गई है। इस साल होने वाले तीन राज्यों के विधानसभा को लेकर अमित शाह के घर पर भाजपा के शीर्ष नेताओं के बीच बैठक हुई। बता दें कि इस साल हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव हैं। जिसकी तैयारी की रूप-रेखा तय करने के लिहाजे से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, हरियाणा प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्य अनिल विज, समेत कई नेता मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: BJP का अमित शाह के पूर्वानुमान जितनी सीटें हासिल करना EVM घोटाले का संकेत: गौतम

बता दें कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में तीनों ही राज्यों में भाजपा की सरकार है। इसलिए सत्ता विरोधी लहर और प्रचंड बहुमत से आई नई सरकार के पहला इम्तिहान होने की वजह से भाजपा कोई चूक करने की भूल नहीं करना चाहती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़