Karnataka Elections 2023: विपक्षी पार्टी पर बरसे अमित शाह, कहा- जेडीएस को वोट मतलब कांग्रेस का समर्थन

Amit Shah
Creative Commons licenses

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक विधानसभा चुनाव का जिम्मा संभाल चुके हैं। इसी कड़ी में उन्होंने राज्य के हासन जिले में जमता को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील की। साथ ही शाह ने जेडीएस और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हासन जिले में सोमवार को जनता दल (सेक्यूलर) के प्रभाव वाले क्षेत्र में रैली की। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दल को वोट करने का मतलब कांग्रेस का समर्थन करना है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी 10 मई को विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में मतदान करने को कहा है। अमित शाह ने वोटरों से कहा कि बीजेपी उम्मीदवार को जिताएं, ताकि पीएम मोदी के हाथ और अधिक मजबूत हो सके।

अमित शाह ने जनसभा को किया संबोधित

अमित शाह ने कहा कि पिछले चुनाव में आप ने जेडीएस के उम्मीदवार को जिताया। लेकिन अंत में क्या हुआ, वह कांग्रेस से मिल गए। इसलिए जेडीएस के पक्ष में वोट डालने का मतलब कांग्रेस को सपोर्ट करना है। शाह ने एक विशाल रोड शो करने के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप चाहते हैं कि आपको वोट बेकार न जाए तो आप सभी बीजेपी के उम्मीदवार को वोट करें। बता दें कि हासन जिला जद (से) के नेता और पूर्व पीएम एच डी देवगौड़ा का गृह क्षेत्र है। 

इसे भी पढ़ें: Karnataka में योगी आदित्यनाथ देंगे भाजपा के प्रचार को धार, बुधवार से करेंगे अपने अभियान की शुरूआत

पिछली बार बीजेपी उम्मीदवार को मिली थी हार

साल 2018 में पार्टी ने विधानसभा चुनाव क्षेत्र में सात में से छह सीट पर जीत हासिल की थी। हासन सीट पर बीजेपी प्रत्याशी प्रीतम गौड़ा को हार का सामना करना पड़ा था। इस विधानसभा क्षेत्र में वोक्कालिगा समुदाय की बहुलता है। पिछले कुछ सालों पहली बार भाजपा को यहां से जीत मिली थी। वरिष्ठ जेडीएस नेता और कुमारस्वामी सकलेशपुर विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार हैं। अमित शाह ने कहा कि हासन जिले में बीजेपी के पास सिर्फ 1 सीट है। शाह ने कहा कि वंशवादी लोगों के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार प्रीतम गौड़ा ने अच्छा काम किया है। इसी काम के आधार पर पार्टी को यहां से बहुमत मिलेगी।

कांग्रेस और जेडीएस पर साधा निशाना

इसके अलावा शाह ने कहा कि जेडीएस और कांग्रेस ने राज्य के मुसलमानों को 4% आरक्षण दिया था। जिसे बीजेपी ने हटा दिया। अब बीजेपी ने लिंगायत, वोक्कालिगा और अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए भी आरक्षण बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि जेडीएस और कांग्रेस का कहना है कि राज्य में उनकी सरकार बनने पर वह एक बार फिर मुस्लिम आरक्षण को लाएंगे। कांग्रेस और जेडीएस पर हमलावर होते हुए शाह ने कहा कि यह पार्टियां किसका आरक्षण कम करेंगी। क्या यह पार्टियां लिंगायत, वोक्कालिगा या एससी-एसटी का आरक्षण कम करेंगी।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़