Prabhasakshi's NewsRoom । अमित शाह का Mission Kashmir, आर्यन खान ड्रग केस में ट्विस्ट

amit shah
अंकित सिंह । Oct 25 2021 11:59AM

गृह मंत्री अमित शाह ने गांदरबल के माता खीर भवानी मंदिर में पूजा की। इस दौरान उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस समय तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर होरे पर हैं।

जम्मू कश्मीर में शांति और स्थिरता बेहद जरूरी है और इसी को व्यवस्थित करने के लिए अमित शाह फिलहाल राज्य के दौरे पर हैं। अमित शाह के इस दौरे के बारे में बताएंगे। लेकिन साथ ही साथ यह भी बताएंगे कि कैसे महाराष्ट्र में समीर वानखेड़े और एनसीबी को लेकर एक बड़ा दावा किया गया है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। लालू परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। तेज प्रताप यादव लगातार बगावती तेवर दिखा रहे हैं। इसके बारे में भी हम आपको बताएंगे।

इसे भी पढ़ें: कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

अमित शाह का Mission Kashmir

गृह मंत्री अमित शाह ने गांदरबल के माता खीर भवानी मंदिर में पूजा की। इस दौरान उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस समय तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर होरे पर हैं। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा किया और भारतीय सीमा की रखवाली करने वाले जवानों की वीरता को सराहा। शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। गृह मंत्री ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों से बात की और कहा कि वे बेफिक्र होकर देश की रक्षा करें क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार उनके परिवारों का खयाल रखेगी। शाह ने सीमा के आखिरी हिस्से मकवाल का भी दौरा किया और निवासियों से कहा कि मोदी सरकार सीमावर्ती इलाकों में हर सुविधा उपलब्ध कराने और विकास सुनिश्चित करने को लेकर प्रतिबद्ध है।

आर्यन खान ड्रग केस में ट्विस्ट

मुंबई के अपतटीय इलाके में क्रूज पोत से मादक पदार्थ की जब्ती मामले में नया मोड़ देते हुए एक ‘स्वतंत्र गवाह’ ने दावा किया कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के एक अधिकारी और फरार गवाह केपी गोसावी सहित कुछ अन्य लोगों ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के गिरफ्तार बेटे आर्यन खान को छोडने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की थी। ‘स्वतंत्र गवाह’ प्रभाकर सैल ने दावा किया कि आर्यन को तीन अक्टूबर को एनसीबी कार्यालय लाने के बाद उन्होंने गोसावी को फोन पर सैम डिसूजा नामक एक व्यक्ति से 25 करोड़ रुपये की मांग करने और मामला 18 करोड़ रूपये पर तय करने के बारे में बात करते हुए सुना था क्योंकि उन्हें ‘‘आठ करोड़ रुपये समीर वानखेडे (एनसीबी के जोनल निदेशक) को देने थे।’’ सैल ने मीडिया से कहा कि एनसीबी अधिकारियों ने उनसे नौ से 10 कोरे कागजों पर हस्ताक्षर करने के लिए भी कहा। हालांकि, एनसीबी अधिकारी ने आरोपों से इनकार करते हुए इसे ‘‘ पूरी तरह से झूठ और दुर्भावनापूर्ण’’ बताया है। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू की रैली में अमित शाह ने बताया विकास से आतंक को मात देने वाला प्लान, कहा- अब कोई आपके साथ अन्याय नहीं कर सकता

लालू परिवार में बवाल

लालू यादव का परिवार एक बार फिर से सुर्खियों में है। दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दिल्ली से पटना आने के साथ ही परिवार दो हिस्सों में बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। एक ओर जहां तेजस्वी यादव हैं तो दूसरी ओर तेज प्रताप यादव हैं। अपने ही परिवार में खुद को तेज प्रताप यादव उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। इतना ही नहीं, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के व्यवहार से आहत होने के बाद तेज प्रताप ने पार्टी छोड़ने तक की बात कह दी है। इन सबके बीच तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया कि कुछ लोग उन्हें उनके पिता लालू यादव से मिलने नहीं दे रहे हैं। इसी को लेकर धरने पर बैठ गए।  मामला बढ़ता देख लालू यादव और राबड़ी देवी तेज प्रताप को मनाने पहुंचे जिसके बाद यह धरना खत्म हो गया। जब लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी तेज प्रताप यादव से मिलने पहुंचे तो उनके बड़े बेटे ने उनका आचरण दूध से धोया और खूब आदर सत्कार किया। तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमें RJD से कोई लेनादेना नहीं है, कोई मतलब नहीं है। आज खुशी का इतना बड़ा मौका था, सब को एक होना था लेकिन ऐसी परिस्थिति में भी हमें बेइज्ज़त किया गया। एयरपोर्ट पर हमें जगदानंद सिंह ने ठेलने का काम किया। ये कैसा रवैया है? तुम RSS वाले हो। इसके बाद तेज प्रताप ने कहा कि जब तक हम आपको पार्टी से नहीं निकालेंगे तब तक हमें RJD से कोई मतलब नहीं है। आगे हम बहुत बड़ा कदम लेने वाले हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़