ममता के गढ़ भवानीपुर में अमित शाह की हुंकार, घर-घर जाकर किया चुनाव प्रचार

पुलिस कमांडो और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यक्रम को बाधित किये बिना सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किये। शाह ने वहां से जाने से पहले पत्रकारों से कहा, मेरी बात लिख लीजिये।
शाह ने घर घर जाकर लोगों को पार्टी की प्रचार सामग्री वितरित की और अपनी पार्टी के लिये समर्थन मांगा। इस दौरान शाह ने हाथ जोड़कर स्थानीय निवासियों से कमल चिन्हो मी वोट दीजिये यानी कमल को वोट देने की अपील की। भवानीपुर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गढ़ माना जाता है। वह इसी सीट से चुनाव लड़ती रही थीं। लेकिन इस बार उन्होंने नंदीग्राम से चुनाव लड़ा। रुद्रनिल के अलावा तारकेश्वर सीट से भाजपा उम्मीदवार स्वप्न दासगुप्ता, पार्टी कार्यकर्ता और राज्य के नेता भी शाह के साथ मौजूद थे। इस दौरान शाह क्षेत्र के बाकुलबागन और नजदीकी इलाकों में गए।मैं आज भवानीपुर जाकर आया हूं। ममता बनर्जी के कारण ही उनकी पुरानी सीट भी बड़े अंतर से TMC हार रही है: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह #WestBengalPolls pic.twitter.com/vRTZMym5RB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2021
इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने बेनीगंज में वार रूम का किया शुभारंभ
पुलिस कमांडो और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यक्रम को बाधित किये बिना सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किये। शाह ने वहां से जाने से पहले पत्रकारों से कहा, मेरी बात लिख लीजिये। भाजपा अन्य सीटों की तरह ही भवानीपुर सीट पर भी बड़े अंतर से जीत दर्ज करने वाली है। इसके बाद शाह ने भवानीपुर के जस्टिस चंद्रमधाब रोड इलाके में भाजपा के वरिष्ठ नेता समरेन्द्र प्रसाद बिस्वास के घर में शाकाहारी बंगाली भोजन किया।
अन्य न्यूज़












