फिट इंडिया मूवमेंट पर बोले शाह, तंदरुस्ती स्वस्थ जीवन का है एक महत्वपूर्ण आयाम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तंदरुस्ती स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन का एक महत्वपूर्ण आयाम है। इसकी रोकथाम की प्रकृति स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करती है।
नयी दिल्ली। फिट इंडिया मूवमेंट शुरू करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए गृह मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि तंदुरुस्ती खुशहाल जीवन का एक महत्वपूर्ण आयाम है और इस अभियान से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने में मदद मिलेगी। शाह ने ट्वीट किया कि फिट इंडिया मूवमेंट शुरू करने के लिये मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद और बधाई देता हूं।
इसे भी पढ़ें: Fit India Movement: स्वस्थ्य रहने के 10 मोदी मंत्र
उन्होंने कहा कि तंदरुस्ती स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन का एक महत्वपूर्ण आयाम है। इसकी रोकथाम की प्रकृति स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करती है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘फिट इंडिया’ मुहिम की शुरूआत करते हुए कहा कि इसे सरकारी नहीं बल्कि जन आंदोलन बनाकर देश के कोने-कोने में पहुंचाना होगा। फिटनेस परिवार, समाज और देश की सफलता का मानक होना चाहिए।
Fitness is an important aspect of well being and a happy life.
— Amit Shah (@AmitShah) August 29, 2019
Fitness is preventive and helps promote wellness.
I thank and congratulate PM @narendramodi ji for launching the ‘Fit India Movement’ and raising awareness about it.
अन्य न्यूज़