अमित शाह ने राहुल गांधी को बताई राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख, कहा- अयोध्या का टिकट बुक कर लीजिए

amit shah
ANI
अंकित सिंह । Nov 22 2022 8:29PM

अमित शाह ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस ने बार-बार सरदार पटेल का अपमान किया। वहीं, 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के जरिए बीजेपी ने दुनिया में सरदार पटेल को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मुझे हैरानी है कि कांग्रेस अब सरदार पटेल की तारीफ कर रही है।

गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कई जनसभाओं में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से निशाना। साधा साथ ही साथ गृह मंत्री ने कांग्रेस पर सरदार पटेल के अपमान का भी आरोप लगाया। गुजरात में अमित शाह की ओर से आज तीन से चार जनसभाओं को संबोधित किया गया। इस दौरान अमित शाह ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। अमित शाह ने साफ तौर पर कहा कि राहुल बाबा अयोध्या का टिकट बुक करवा लीजिए क्योंकि 1 जनवरी 2024 को वहां भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। दरअसल, भाजपा लगातार हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर हमलावर रहती हैं। भाजपा का दावा है कि राम मंदिर का कांग्रेस में विरोध किया था। यही कारण है कि अमित शाह ने आज एक बार फिर से राहुल गांधी पर इसको लेकर निशाना साधा है। 

इसे भी पढ़ें: Gujarat में केजरीवाल बोले, बदलाव की चल रही जबरदस्त आंधी, भाजपा का डबल इंजन काम नहीं करता

अमित शाह ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस ने बार-बार सरदार पटेल का अपमान किया। वहीं, 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के जरिए बीजेपी ने दुनिया में सरदार पटेल को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मुझे हैरानी है कि कांग्रेस अब सरदार पटेल की तारीफ कर रही है। मैंने अपने बचपन से कभी किसी कांग्रेस नेता को पटेल के बारे में बात करते नहीं सुना। बल्कि, उन्होंने पटेल का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनका अंतिम संस्कार सादे तरीके से कर दिया गया ताकि उनकी याद में कोई स्मारक नहीं बनाना पड़े। शाह ने कहा कि पटेल को वास्तविक श्रद्धांजलि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी प्रतिमा ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ बनवाकर दी है जो दुनिया का सबसे ऊंचा स्मारक है। 

इसे भी पढ़ें: देश को 'लव जिहाद' के खिलाफ सख्त कानून की जरूरत, गुजरात की जनसभा में असम के CM ने श्रद्धा मर्डर केस का जिक्र करते हुए कही ये बात

भाजपा नेता ने दावा किया कि कोई कांग्रेस नेता केवड़िया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर जाने का साहस नहीं करता क्योंकि उसे टिकट नहीं मिलने का डर होता है। उन्होंने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति के लिए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण तथा तीन तलाक रोधी कानून का विरोध करने का भी आरोप लगाया। शाह ने कहा उन्होंने अगर वे इन चीजों का समर्थन करेंगे तो उन्हें अपने वोट चले जाने का डर होगा। मुझे उम्मीद है कि आप समझ रहे होंगे कि मैं किन वोट की बात कर रहा हूं। लेकिन उनका समय अब गया और प्रधानमंत्री मोदी का समय शुरू हो गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़