पीएनबी धोखाधड़ी मामले में अमित शाह ने राहुल पर किया पलटवार

Amit Shah turns up on Rahul in PNB fraud case
[email protected] । Feb 26 2018 7:32PM

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पीएनबी घोटाले के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया।

कलबुर्गी (कर्नाटक)। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पीएनबी घोटाले के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया। शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार से पहले किसी और सरकार ने धोखाधड़ी मामलों में इतनी तेजी से और सख्त कार्रवाई नहीं की है। भाजपा अध्यक्ष ने सिद्धरमैया सरकार को भी आड़े हाथ लेते हुए उस पर ‘‘तीन ‘डी’ धोखा, दादागीरी और डायनेस्टिक (परिवारवाद की) राजनीति का पालन करने का आरोप लगाया।’’ शाह ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की। शाह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदीजी सरकार से पहले ऐसी कोई सरकार नहीं रही जिसने अतीत में किसी धोखाधड़ी के खिलाफ तुरंत और सख्त कार्रवाई की हो।’’।उन्होंने यह जवाब गांधी द्वारा करोड़ों रूपयों के पीएनबी धोखाधड़ी मामले में मोदी के खिलाफ टिप्पणियों से जुड़े सवाल पर दिया। 

उत्तरी कर्नाटक के विजपुरा और बगलकोट जिलों में जनसभाओं के दौरान गांधी ने भ्रष्टाचार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था और सवाल किया था कि खुद को देश का चौकीदार बताने वाले मोदी ज्वैलर नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चौकसी से कथित रूप से जुड़े बैंक धोखाधड़ी मामले में ‘‘चुप’’ क्यों हैं।।शाह ने कहा, ‘‘ :धन शोधन रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज करके: ईडी ने कार्रवाई की है। इससे पहले सीबीआई ने इस महीने की शुरूआत में प्राथमिकी दर्ज की थी।’’ शाह ने कहा भाजपा कर्नाटक में निश्चित रूप से अगली सरकार बनाने जा रही है क्योंकि सिद्धरमैया सरकार सभी मोर्चों पर ‘‘नाकाम’’ रही है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भ्रष्टाचार और सिद्धरमैया सरकार एक दूसरे के पर्याय हो गये हैं।’’उन्होंने कहा कि इसके अलावा, राज्य की जनता पृथक धार्मिक दर्जा देकर एक समुदाय को विभाजित करने के सिद्धरमैया सरकार के ‘‘नाकाम’’ मंसूबों को लेकर नाराज है।शाह ने कहा, ‘‘अगर भाजपा सत्ता में आती है तो वह इस :लिंगायत को पृथक धार्मिक दर्जा देने के: प्रस्ताव को वापस लेगी।’’ 

टीपू की जयंती मनाने पर शाह ने कर्नाटक सरकार की आलोचना की

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने क्षेत्र के पिछड़े इलाकों में विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय 18वीं शताब्दी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की जयंती मनाने पर कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की आलोचना की है।

शाह ने अन्य पिछड़ा वर्गों (ओबीसी) से आगामी चुनाव में सिद्धारमैया सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र हैदराबाद और मुंबई के बीच आता है। यह ऐसी जगह पर स्थित है कि अगर यहां औद्योगिक कॉरीडोर बनाया जाए तो इससे क्षेत्र के लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। लेकिन वो (कांग्रेसी नेता) ऐसा नहीं करेंगे।’’

भाजपा नेता ने दावा किया कि भाजपा की पूर्ववर्ती बी एस येदियुरप्पा सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिये काम किया। मल्लिकार्जुन खड़गे और धरम सिंह समेत क्षेत्र से आने वाले कांग्रेसी नेताओं पर निशाना साधते हुये शाह ने कहा, ‘‘वो (कांग्रेस) कुछ नहीं करेगी, सिर्फ टीपू सुल्तान, टीपू सुल्तान, टीपू सुल्तान...अब वे बहमनी साम्राज्य का जश्न मनाने की भी बात कर रहे हैं...मैं नहीं जानता कि उन्हें क्या हुआ है। वे कुछ और नहीं देखते।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़