गुजरात से राज्यसभा चुनाव लड़ेंगे अमित शाह, स्मृति को भी मिला टिकट

Amit Shah will contest Rajya Sabha election from Gujarat
[email protected] । Jul 26 2017 8:56PM

अमित शाह गुजरात से राज्यसभा का चुनाव लड़ेंगे। भाजपा संसदीय बोर्ड की आज शाम हुई बैठक में इस आशय का निर्णय हुआ। गुजरात से खाली हो रही तीन राज्यसभा सीटों में से भाजपा दो पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुजरात से राज्यसभा का चुनाव लड़ेंगे। भाजपा संसदीय बोर्ड की आज शाम हुई बैठक में इस आशय का निर्णय हुआ। गुजरात से खाली हो रही तीन राज्यसभा सीटों में से भाजपा दो पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद महासचिव जेपी नड्डा ने गुजरात से शाह के अलावा केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के नाम का ऐलान किया। संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी महासचिव राम लाल, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

मध्य प्रदेश से एक सीट पर उपचुनाव के लिए भी पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी। नड्डा ने बताया कि महाकौशल क्षेत्र से पार्टी नेता संतोख उइके को उम्मीदवार बनाया गया है। वह अभी जिला परिषद सदस्य हैं। शाह फिलहाल गुजरात से विधायक हैं और इस वर्ष के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं।

समय-समय पर ऐसी अटकलें होती रही हैं कि शाह को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है लेकिन उन्हें राज्यसभा भेजने का निर्णय दर्शाता है कि शाह की भूमिका अब राष्ट्रीय राजनीति में ही बनी रहेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़