गुजरात में भारतीय सीमा पर कड़ी सुरक्षा के बीच, पाकिस्तानी घुसपैठिए ने घुसने की कोशिश, BSF ने मार गिराया

BSF
ANI
रेनू तिवारी । May 24 2025 1:17PM

एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बल के सतर्क जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को शुक्रवार रात बनासकांठा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके सीमा बाड़ की ओर बढ़ते देखा।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार रात गुजरात के बनासकांठा जिले में भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। बीएसएफ के एक बयान के अनुसार, सैनिकों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके सीमा बाड़ के पास आते देखा। जब उसे चुनौती दी गई, तो घुसपैठिए ने चेतावनियों को नज़रअंदाज़ किया और आगे बढ़ना जारी रखा, जिससे सैनिकों को गोलीबारी करनी पड़ी। उसे मौके पर ही मार गिराया गया।

 एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बल के सतर्क जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को शुक्रवार रात बनासकांठा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके सीमा बाड़ की ओर बढ़ते देखा।

 

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘उन्होंने घुसपैठिए से रुकने को कहा लेकिन इसके बावजूद वह आगे बढ़ता रहा जिसके बाद जवानों ने गोलियां चला दीं। घुसपैठिए को मौके पर ही मार गिराया गया।

 

यह घटना भारत की आतंकवाद विरोधी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान द्वारा लगातार सीमा पार दुस्साहस के बाद सीमा पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुई है। भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ प्रमुख आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया और उन्हें नष्ट कर दिया गया।

यह 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई थी, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का एक प्रमुख अड्डा शामिल था, जो दोनों मुख्य भूमि पाकिस्तान में स्थित हैं।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़