अंबुमणि ने पीएमके में खींचतान को पार्टी का ‘‘आंतरिक मामला’’ बताया

Anbumani
ANI

यह हमारी पार्टी का आंतरिक मामला है और हम इस पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पीएमके संस्थापक और उनके पिता एस रामदास के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत करेंगे ताकि पीएमके राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी बन सके।

पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के शीर्ष नेता अंबुमणि रामदास ने नेतृत्व के मुद्दे पर अपनी पार्टी में चल रही खींचतान को ‘‘आंतरिक मामला’’ बताते हुए रविवार को कहा कि पार्टी पदाधिकारी विचार-विमर्श कर इस मुद्दे को सुलझा लेंगे।

अंबुमणि ने चेन्नई के निकट मामल्लापुरम में संवाददाताओं से कहा, यह हमारी पार्टी का आंतरिक मामला है और हम इस पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पीएमके संस्थापक और उनके पिता एस रामदास के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत करेंगे ताकि पीएमके राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी बन सके।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़