MNS का ऐलान- 3 मई को पूरे महाराष्ट्र में मंदिरों में लाउडस्पीकर लगाकर की जाएगी 'महाआरती'

MNS Aarti
ANI
अभिनय आकाश । Apr 19 2022 1:41PM

राज ठाकरे की पार्टी की तरफ से कहा गया है कि 3 मई को पूरे महाराष्ट्र में मंदिरों में लाउड स्पीकर लगाकर 'आरती' की जाएगी। राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता नितिन सरदेसाई ने जानकारी दी है कि पार्टी के कार्यकर्ता पूरे राज्य में अपने स्थानीय मंदिरों में 3 मई को 'महाआरती' करेंगे।

देश में इन दिनों अजान के मुद्दे को लेकर विवाद छिड़ा है। मस्जिदों से लाउडस्पीकर के माध्यम से तेज आवाज में अजान को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। जिसकी शुरुआत महाराष्ट्र से हुई है और देखते ही देखते ये अब पूरे देश में शोर मचा रहा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने लाउडस्पीकर को लेकर मोर्चा खोला हुआ है। इसके साथ ही राजड ठाकरे की तरफ से 3 मई तक मस्जिडों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम भी दिया गया है। वहीं महाराष्ट्र में अब लाउडस्पीकर लगाने को लेकर परमीशन की आवश्यका होगी। अब मनसे की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया है और कहा गया है कि 3 मई को पूरे महाराष्ट्र के मंदिरों में लाउडस्पीकर लगाकर आरती की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में धार्मिक दरार पैदा करने वाली सभी सभाओं पर लगे रोक: नाना पटोले

3 मई को मनसे की 'महाआरती'

 राज ठाकरे की पार्टी की तरफ से कहा गया है कि 3 मई को पूरे महाराष्ट्र में मंदिरों में लाउड स्पीकर लगाकर 'आरती' की जाएगी। राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता नितिन सरदेसाई ने जानकारी दी है कि पार्टी के कार्यकर्ता पूरे राज्य में अपने स्थानीय मंदिरों में 3 मई को 'महाआरती' करेंगे। उन्होंने कहा कि 'आरती' लाउडस्पीकर पर की जाएगी।

पुलिस अधिकारियों की बैठक आज

सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक सभी पुलिस आयुक्तों, IG और एसपी  के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करने जा रहे हैं। महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि राज्य के पुलिस महानिदेशक और मुंबई पुलिस आयुक्त लाउडस्पीकर के उपयोग पर दिशानिर्देश तैयार करेंगे, जिन्हें एक-दो दिन में जारी कर दिया जाएगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़